क्या आपके पास भी गृह प्रवेश का बुलावा आया है और जाने से पहले सोच में पड़ गई हैं कि ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाए, जो उपयोगी होने के साथ ही कम पैसों में भी मिल जाए? अगर हां, तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आपकी सहूलियत के लिए हम 10 बेहतरीन गिफ्ट आइडिया की लिस्ट लेकर आए हैं, जो गृह प्रवेश पार्टी में देने के लिए एकदम सही साबित हो सकते हैं। यहां बताई जा रही सारी चीजें बढ़िया क्वालिटी की बनी हैं और उपयोगी भी हैं। यानि जिसे भी आप ये गिफ्ट देंगे वो लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करेंगे और आपको भी याद रखेंगे। ये सभी Gift Ideas अपनों के लिए खास साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में आपको सजावटी सामान से लेकर डेली यूज में होने वाली चीजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। खास बात यह है कि ये सभी चीजें ज्यादा महंगी भी नहीं है, जिससे आपकी जेब पर भी कोई असर नहीं होगा।
1000 रुपये के अंदर मिलने वाले उपयोगी गिफ्ट
अगर आपका बजट सिर्फ 1000 रुपये तक का ही है तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगह आपको इस प्राइस रेंज में ढेरों गिफ्ट के ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे अगर आप सजावट का सामान देना चाहती हैं, तो आपको पेंटिंग, शो पीस, टेबल लैंप, दीवार घड़ी, वॉल स्टिकर, फूलदान, फोटो फ्रेम और बोनसाई पौधे जैसी काफी सारी चीजें 1000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगी। ये चीजें न सारी चीजें सिर्फ सजावट के काम आएंगी बल्कि घर को भी बढ़िया लुक दे सकती हैं। इसके अलावा यदि आप रोजाना इस्तेमाल में होने वाली कोई चीज देने की सोच रही हैं, तो क्रॉकर सेट, बेडशीट या पर्दे आदि गिफ्ट कर सकती हैं। अमेजन पर ऐसे कई ब्रांड्स हैं, जिनके पास ये सारी चीजें आपको बेहद कम दाम में मिल जाएंगी।
कौन-कौन सी चीजें गृह प्रवेश के लिए हो सकती हैं सही?
- सजावट की चीजें- सजावट के लिए फूलदान, Wall Clock, शो पीस, टेबल लैंप, वॉल स्टिकर, लाइट्स, झूमर आदि चीजें सही हो सकती हैं।
- किचन से जुड़ी चीजें- अगर आप किचन से जुड़ी चीजें देना चाहती हैं तो क्रॉकरी सेट, किचन टॉवल, बर्तन स्टैंड, चाय या कॉफी से लिए कप सेट, डिनर सेट, कटिंग और चॉपिंग बोर्ड, इलेक्ट्रिक इंडक्शन, इलेक्ट्रिक कैटल आदि चीजें दे सकते हैं।
- डेली यूज में होने वाली चीजें- रोजाना इस्तेमाल में होने वाली चीजों के लिए की चेन, बेडशीट, चादर, पर्दे, डोरमैट, कुशन कवर्स, कूड़ेदान, बीन बैग, खूबसूरत हैंगर अच्छी चॉइस होती हैं।
- पर्सनल गिफ्ट- अगर आप कोई पर्सनल गिफ्ट देना चाहती हैं, तो सामने वाले की पसंद के अनुसार कोई सुंदर सी पेंटिंग, फोटो फ्रेम, किताब, नेम प्लेट आदि चीजें दे सकती हैं।
कैसे करें सही गिफ्ट का चुनाव?
शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी और मुंडन की पार्टी के लिए गिफ्ट के बारे में सोचना आसान होता है, लेकिन जब बात हाउस वार्मिंग की बात आती है तो काफी सोचना पड़ता है। कुछ लोग ज्यादा मेहनत किए बिना वैसा ही गिफ्ट देना चाहते हैं, जैसा सामने वाले ने उनके समय पर दिया था। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे में सहूलियत के लिए आप सबसे पहले एक कैटेगरी बना सकते हैं। जैसे किसी ज्यादा करीबी रिश्तेदार या खास दोस्त की गृह प्रवेश में जाना है, तो आप उपयोग में होने वाली कोई अच्छी सी चीज जैसे- फर्निचर, किचन सेट आदि गिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा पड़ोसी या फिर दूर के रिश्तेदार के यहां हाउस वार्मिंग है, तो आप कम कीमत में भी ऐसे गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं, जो यूजफुल होने के साथ ही दिखने में भी अच्छे हों।
इन्हें भी देखें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।