हम अपने पार्टनर को अलग-अलग अवसर पर कई तरह के तोहफे देते हैं लेकिन शादी की सालगिरह हर पति-पत्नी के लिए खास होती है। इस मौके को हर साल खास बनाने के लिए पति पत्नी को और पत्नी पति को गिफ्ट देते हैं। ऐसे में अगर आपकी शादी की सालगिरह भी नजदीक आ रही है और आप अपने हमसफर को रोमांटिक गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो आज की यह जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल हम आपको 5 ऐसे शानदार कॉफी मग के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे आप सालगिरह के मौके पर अपने पार्टनर को तोहफे में दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये सभी Coffee Mug आपके बजट में आ सकते हैं, जिस कारण आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि इस तोहफे को आप सालगिरह के अलावा जन्मदिन, वैलेंटाइन डे या फिर किसी अन्य मौके पर भी दे सकते हैं। ऐसे ही जानकारी के लिए व्हाट टू गिफ्ट की मदद ले सकते हैं।
सालगिरह के लिए कॉफी मग लेते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
- डिज़ाइन- अगर आप सालगिरह पर गिफ्ट में देने के लिए कॉफी मग लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप कॉफी मग के डिज़ाइन को अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। बता दें कि आपको एबी, कैम्पर,फ्लेयर जैसे डिजाइन के मग मिल सकते हैं।
- गुणवत्ता- कॉफी मग लेते वक्त उसकी गुणवत्ता को ध्यान में रख सकते हैं। आप मजबूत और टिकाऊ मटेरियल से बने कॉफी मग को चुने जो लंबे समय तक चल सकते हैं। बता दें कि सिरेमिक और ग्लास से बने मग अच्छे होते हैं।
- आकार- हर किसी को अलग-अलग आकार वाले कॉफी मग अच्छे लगते हैं, वैसे आपको बता दें कि बाजार में गोल, लंबे, चौकोर जैसे आकार के कॉफी मग मिलते हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार ले सकते हैं।
- व्यक्तिगत स्पर्श- जब भी हम अपने हमसफर को तोहफे देते हैं तो हमेशा चाहते हैं कि उन Anniversary Gift में व्यक्तिगत स्पर्श हो। ऐसे में आप भी अपने मग में आप अपने कॉफी मग में व्यक्तिगत स्पर्श जोड़ने के लिए संदेश लिखवा सकते हैं साथ ही अपने पार्टनर के साथ फोटो भी छपवा सकते हैं।