हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को तोहफे या कुछ खास देकर के अपना प्यार जताते हैं। ऐसे में अगर आप भी 2025 में अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर बजट में रहकर एक खास तोहफा देना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे ही विकल्पों को शामिल किया गया है। ₹500 के अंदर आने वाले इन तोहफों को आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर दे सकते हैं। ये उपहार आपके दोस्त को आपकी याद दिलाते रहेंगे, जिससे आपका रिश्ता हमेशा मजबूत बना रह सकता है। फ्रेंडशिप डे पर आप इन तोहफों को अपने बेस्ट फ्रेंड या किसी भी दोस्त को दे सकते हैं। बजट में आने वाले इन उपहार में से कुछ सिर्फ महिलाओं के लिए तो वहीं कुछ महिला और पुरूष दोनों के लिए उपयुक्त हैं, जिनके साथ आप अपनी What To Gift की परेशानी दूर कर सकते हैं। हालांकी, आपको बता दें कि उपहार की कीमत अमेजन के मुताबिक बताई गई है, जबकि कुछ का MRP ₹500 से ज्यादा है। ऐसे में इनकी कीमतें अमेजन के अधीन हैं, जिन्हें लेकर हमारे कोई भी दावेदारी नहीं है।
फ्रेंडशिप डे पर पुरूष और महिला मित्र को देने के लिए खास उपहार
वैसे तो पुरूषों और महिलाओं को तोहफे में देने के लिए तमाम विकल्प हैं। मगर, जब बात हो कम बजट में अच्छे उपहार की तो आपको कुछ खास चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। जी हां, आप कम पैसे खर्च करके भी फ्रेंडशिप डे के लिए तोहफे देख सकते हैं। अगर बात करें, पुरूषों के गिफ्ट्स की तो आप उन्हें इस मौके पर एक अच्छा सा ब्रेसलेट, कॉफी कप, पेन, फोटो फ्रेम, सनग्लासेस, पर्स, या फिर मैसेज लिखा हुआ कार्ड दे सकते हैं। इसके साथ ही महिलाओं को फ्रेंडशिप डे पर नेकलेस, रिंग, झुमके, बैग, सेंटेड कैंडल्स, स्कार्फ, कस्टमाइज्ड बोर्ड या फिर कार्ड दिया जा सकता है। ये सभी उपहार आपको बजट में मिल सकते हैं और फ्रेंडशिप डे के मौके पर देने के लिए उपयुक्त हैं। इनके अधिकतर विकल्प आपको ₹500 के अंदर ही मिल सकते हैं, जिस वजह से आपको दोस्तों को तोहफा देने के लिए ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये उपहार आपके दोस्त को खुश कर सकते हैं और उन्हें आपकी दोस्ती का एहसास भी दिला सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्त को कुछ अच्छा और कम बजट वाला तोहफा देना चाहते हैं, तो इन्हें अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।