क्या आपको भी कुर्ता और सूट पहनना पसंद है, वो भी खासकर गर्मी के मौसम में? अगर हां तो हम लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक डिजाइन में आने वाले बढ़िया आलिया कट सूट सेट के विकल्प, जिन्हें आप चाहें तो पार्टी या फंक्शन में कैरी करें, या फिर ऑफिस और रोजाना में। लंबे समय से फैशन की दुनिया में लड़कियों और महिलाओं की पसंद बने हुए Alia कट Suit Sets में आपको सिर्फ लुक ही बेहतर नहीं मिलता है, बल्कि अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किए गए ये कुर्ते आपको आराम भी देते हैं। यहां पर एक से बढ़कर एक प्रिंट में आपको ये सूट सेट देखने को मिल जाएंगे, जिनमें अलग-अलग तरह के नेक और आस्तीन का डिजाइन भी मिल रहा है। स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया मेें मिल रहे इन सूट की खास बात ये भी है कि ये किफायती दाम में आ रहे हैं।
कैसे करें आलिया कट सूट को स्टाइल?
कोई भी कपड़ा अगर सही से स्टाइल न किया जाए तो लुक को बेहतर नहीं बना पाता है। आप चाहें कितने भी सुदंर प्रिंट का Aliya Kurta Set ले लें, लेकिन अगर आपको उसको स्टाइल करने का तरीका नहीं पता होता, तो कहीं न कहीं आप पीछे रहे जाएंगी। अब स्टाइल करने से पहले ये बात आती है कि आप अपने आउटफिट को कैरी करके कहां जाने वाली हैं, जैसे की शादी में पार्टी में या फिर फंक्शन और ऑफिस में।
- पार्टी में ऐसे करें स्टाइल- रात में किसी पार्टी में जाना है और वहां की थीम भी ट्रेडिशनल है, तो आप कढ़ाई वर्क और डार्क शेड में आने वाले आलिया कट सूट सेट का चुनाव कर सकती हैं। इनको स्टाइल करने के लिए हैवी मेक-अप का सहारा भी लिया जा सकता है। इसके अलावा ज्वेलरी में आप भारी झुमके पहन सकती हैं और गले में भी कुछ डाल सकती हैं। वहीं बात अगर हेयरस्टाइल की करें, तो अपने बाल खुले रखें।
- शादी या फंक्शन में ऐसे करें स्टाइल- किसी दोस्त की शादी है या फिर रिश्तेदारी में ही शादी के फंक्शन हैं, ऑकेजन कुछ भी हो, एक सही चॉइस वाला Alia Kurta Set हर जगह आपकी मदद कर सकता है। आप या तो फंक्शन की थीम के अनुसार कुर्ते के रंग का चुनाव कर सकती हैं या फिर सिंपल कुर्ते और बॉटम के साथ हैवी दुपट्टा ले सकती हैं। अब शादी या फंक्शन की बात है तो मेक-अप तो हैवी होगा ही, इसलिए अच्छे से आई मेक-अप करके आप डार्क लिपस्टिक शेड का चुनाव भी कर सकती हैं। इसके अलावा हाथों में चूड़िया और कानों में झुमके आपके लुक को और भी दमदार बना देंगे।
- ऑफिस और रोजाना में ऐसे करें स्टाइल- हर महिला और लड़की चाहती है कि वो अपने ऑफिस में सबसे सुंदर कपड़े पहनकर जाए, लेकिन शर्त ये भी होती है कि आउटफिट कंफर्टेबल होना चाहिए। जैसे कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है, तो इसके लिए आप Cotton फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किए गए आलिया Kurta Sets का चुनाव कर सकती हैं। इसके अलावा ब्लॉक और फ्लोरल प्रिंट आपके लुक को और भी ज्यादा सिंपल बनाने का काम करता है। वहीं आलिया सूट को ऑफिस में स्टाइल करने के लिए आप लाइट मेक-अप के साथ अपने बालों को सिंपल खुला रख सकती हैं। इसके अलावा हील्स या फिर जुत्ती जैसे फुटवियर का सहारा भी ले सकती हैं।