अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाने वाला व्रत करवा चौथ अब नजदीक है। इसके लिए महिलाओं की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। करवा चौथ वाले दिन सुहागिनें व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करके पूजा करती हैं। वहीं करवा चौथ की पूजा के दौरान ज्यादातर महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि लाल रंग को सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस बार लाल बनारसी साड़ी को अपनी पसंद बना सकती हैं। लाल रंग की बनारसी साड़ी अपने आप में काफी खूबसूरत लगती है और इसे पहनकर रूप भी निखर जाता है। यहां पर लाल बनारसी साड़ी के 5 विकल्प दिए जा रहे हैं। ये साड़ियां आकर्षक होने के साथ ही आरामदायक भी हैं। इनके साथ बिना सिला हुआ ब्लाउज का कपड़ा भी दिया जा रहा है, जिसे आप अपनी पसंद और फिटिंग के हिसाब से बनवा सकती हैं। तो चलिए देखते हैं इन साड़ी के विकल्पों को-
ऐसी ही फैशन से जुड़ी जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक कर सकती हैं।