हर बार वही, लाल, पीले रंग वाली साड़ियां पहनकर आप भी बोर हो चुकी हैं? अब बारी है, पैरेट ग्रीन रंग की। जी हां, लंबे समय से ट्रेंड में बना हुआ यह रंग आपको Karwa Chauth पर बेहद खूबसूरत दिखा सकता है। इस रंग की साड़ी चांद की रोशनी में आपका रूप निखार सकती है। रात के समय में पूजा के वक्त इस रंग की साड़ी को पहनकर आप सबसे खास दिख सकती हैं। हम आपके लिए पैरेट ग्रीन रंग की ही कुछ खूबसूरत साड़ियों के विकल्प लेकर आए हैं, तो करवा चौथ व्रत पर आपको एक नया और आकर्षक रूप दे सकती हैं। अलग-अलग पसंद को ध्यान में रखते हुए हमने इनमें एंब्राइडरी, पारंपरिक ज़री और साथ ही शानदार सिक्वेन वर्क वाली साड़ियों को भी शामिल किया है। इनमें से किसी भी साड़ी को अपनी पसंद के हिसाब से अपने कलेक्शन में शामिल करके आप भी अपने पिया जी का दिल जीत सकती हैं। आपके लिए नीचे साड़ियों के विकल्प दिए गए हैं, जिन पर आप एक नजर डाल सकती हैं-
अगर आपको त्योहारों से लेकर रोजमर्रा तक के फैशन की अन्य जानकारी चाहिए, तो आप स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक कर सकती हैं।