करवा चौथ के लिए सुहागिनों की तैयारियां शुरू हो गई होंगी। साड़ी, सोलह श्रृंगार से लेकर पूजा सामग्री तक की लिस्ट बन कर तैयार हो गई होगी। सुहागिन महिलाओं का खास त्योहार करवा चौथ इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन के लिए अगर आपकी भी सारी लगभग हो चुकी है, बस अपनी आउटफिट के साथ मैचिंग चूड़ियां लेनी बाकी रह गई हैं, तो यहां से विकल्प देख सकती हैं। यहां पर लाल रंग की चूड़ियों के सेट का विकल्प दिया जा रहा है। लाल चूड़ियों के ये सेट किसी भी रंग की साड़ी, लहंगे या फिर सूट के साथ प्यारे लगेंगे। इनमें आपको काफी सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। साथ ही इनपर कुंदन, मोती, मिरर और जरी वर्क भी देखने को मिल जाएगा। खास बात यह है कि चूड़ियों का यह सेट पहले से तैयार है, इसलिए इनके साथ आपको अलग से कंगन या फिर दूसरे रंग की चूड़ी का सेट लगाने की जरूरत नहीं होगी। चलिए नजर डालते हैं लाल रंग की चूड़ियों के सेट पर-
फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर जा सकती हैं।