नवरात्रि का त्योहार सिर्फ भक्ति और गरबा-डांडिया तक सीमित नहीं है, बल्कि यह फैशन और सजने-संवरने का भी खास अवसर कहा जाता है। लड़कियां और महिलाएं इन नौ दिनों में पारंपरिक परिधानों के साथ खुद को और भी आकर्षक बनाने के लिए हेयर एक्सेसरीज पर खास ध्यान देती हैं। इस साल 2025 में Navratri के लिए फ्लोरल हेयरबैंड, गजरा स्टाइल क्लिप और मोतियों वाले हेयरपिन आदि पसंद किए जा रहे हैं। बालों में छोटे-छोटे कृत्रिम फूल लगाना या पारंपरिक गजरा बांधना डांडिया नाइट के लिए भी बढ़िया हो सकता है। वहीं, चमकीले स्टोन और कुंदन जड़े बालों के सजावट की वस्तु भी आपके पारंपरिक वेशभूषा शाही अंदाज दे सकते हैं। अगर आप आधुनिक स्टाइल चाहती हैं तो रंग-बिरंगे इनका इस्तेमाल अपने चोटी, बन या खुले बालों में आसानी से कर सकती हैं जो इस त्योहार में भी आपको सबसे हटके दिखाने में मदद कर सकता है।
फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर जा सकती हैं।