हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत और त्योहार होते हैं जिस दिन शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, इन्हीं में से एक है करवा चौथ। हर साल यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर यह पर्व मनाया जाता है और इस साल ये 10 अक्टूबर 2025 को है। इस दिन जितना महत्व पूजा, व्रत और कथा का होता है, उतना ही अच्छी तरह से तैयार होने का भी। महिलाएं सज-सवर कर पति के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में अगर आपको भी इस दिन के लिए एक अच्छे से परिधान की तलाश है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस व्रत के लिए आप साड़ी, लहंगा, अनारकली सूट, शरारा सेट या कोई इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं। अलग-अलग शैलियों और रंगों के विकल्प में आने वाले ये परिधान Karwa Chauth के दिन आपके रूप को और अधिक मनमोहक बनाने में मदद करेंगे। तो आइए नजर डालते हैं कुछ विकल्पों को और जानते हैं उन्हें स्टाइल करने के तरीकों को।
फैशन के कई अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए कीजिए स्टाइल स्ट्रीट का रुख