आउटफिट, मेकअप, फुटवियर सबकुछ तय हो गया है, लेकिन अभी-भी ट्रेडिशनल लुक अधूरा लग रहा है? क्यों ना पायलों के साथ इसे पूरा किया जाए? जी हां, आप लेटेस्ट डिजाइन वाली पायलों के साथ अपने पारंपरिक लुक को पूरा कर सकती हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही पायल के विकल्प लेकर आएं हैं, जो आपको एकदम लेटेस्ट डिजाइन में मिल रही हैं और आपको शानदार लुक दे सकती हैं। ये लेटेस्ट डिजाइन वाली पायलें आप साड़ी, सूट, लहंगे जैसे अलग-अलग कपड़ों के साथ पहन सकती हैं। वहीं इन्हें आप रोजाना से लेकर किसी खास मौके जैसे- शादी, पार्टी, त्योहार पर भी पहन सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट की आज की इस लिस्ट में आपको एक से बढ़कर एक Payal डिजाइन देखने को मिलेंगी, जिन्हें आप अपने कपड़ों या फिर ज्वेलरी के हिसाब से मैच करते हुए पसंद कर सकती हैं। इन बेहतरीन Designs वाली पायलों को शादीशुदा महिलाओं से लेकर कुंवारी लड़कियां भी आराम से पहन सकती हैं। वहीं इनमें आपको प्लेन चेन और डिजाइन दोनों में आने वाले पायलों के विकल्प भी मिल सकते हैं, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को ऊभार सकती हैं।
किस तरह की पायल डिजाइन आजकल महिलाएं कर रही हैं पसंद?
बाजार में आजकल काफी ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन वाली पायलों के विकल्प मौजूद हैं। इनमें तमाम डिजाइन और पैटर्न वाले विकल्प भी आसानी से मिल जाते हैं। हालांकी, कुछ डिजाइन ऐसी हैं, जो महिलाएं आजकल काफी पसंद करती हैं और ये ट्रेंडी लुक भी देती हैं। इनमें ज्यादा महिलाएं हल्की डिजाइन वाली पायलें ही पसंद करती हैं, मगर आपको भारी डिजाइ में भी ट्रेंडी पायलों के विकल्प मिल सकते हैं-
- भारी डिजाइन- भारी डिजाइन वाली पायलें अक्सर मोटी चेन के साथ आती हैं। इनमें सुंदर आकृतियों वाले मोती, लटकन या फिर घुंगरू लगे होते हैं। वहीं भारी पायल डिजाइन में आपको मल्टीपल चेन के साथ आने वाले विकल्प भी मिल सकते हैं। इस तरह की पायलों में घुंगरूओं की संख्या भी अक्सर ज्यादा होती है और ये आपके एंकल को ज्यादा अच्छी तरह से ढ़कती हैं। इनमें अक्सर बड़ी और ऊभरी हुई डिजाइनें बनी होती हैं, साथ ही इनके कई विकल्प में आपको नग (स्टोन) से बनी Designs For Payal के विकल्प भी मिल सकते हैं। इस तरह की पायलें आप शादी, त्योहार या फिर किसी बड़ी पार्टी में लहंगे या फिर साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
- हल्की डिजाइन- हल्की डिजाइन में आने वाली पायलें आजकल ना सिर्फ शादीशुदा महिलाएं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी काफी पसंद कर रही हैं। वजन में हल्की होने के कारण इन्हें कैरी करना आसान होता है और साथ ही इन्हें रोजमर्रा में भी पहना जा सकता है। इनमें अक्सर सिंगल चेन वाली पायलें मिलती हैं या फिर ये मिनिमल डिजाइन के साथ आती हैं। इस तरह की पायलों में कम घुंगरू या फिर लटकन लगे होते हैं, जो कि इन्हें देखने में काफी साधारण और क्लासी बनाते हैं। हल्की डिजाइन वाली ट्रेंडी पायलों के लिए आजकल नजरबट्टू के साथ आने वाले विकल्प भी काफी पसंद किए जाते हैं। इन पायलों को आप सूट, कुर्ती-प्लाजो या फिर साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।