फैशन की दुनिया में आज भी कायम है स्ट्रेट Kurta Pant Sets का जादू, देखें Designs

चाहें कोई पर्व हो या फिर किसी फंक्शन में जाना हो, या वो ही हर रोज की तरह ऑफिस जाने के लिए तैयार होना हो, स्टाइलिश डिजाइन में आने वाले ये कुर्ता पैंट डिजाइंस करेंगे आपकी फैशन की जरूरत को पूरा।

स्ट्रेट Kurta Pant Sets के डिजाइंस
स्ट्रेट Kurta Pant Sets के डिजाइंस

क्या आप भी अपने लुक को बेहद ही सिंपल रखना चाहती हैं? और आप ये भी चाहती हैं कि आपके फैशन और स्टाइल के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न हो, तो हम लेकर आए हैं स्टाइलिश डिजाइन में आने वाले कुछ बढ़िया कुर्ता पैंट के बढ़िया विकल्प। इनमें आपको स्ट्रेट स्टाइल देखने को मिल जाएगा जो लंबे समय से लड़कियों की पसंद बना हुआ है। अपने डिजाइन के चलते इन्हें आफिस, कैजुअल आउटिंग और यहां तक की पार्टी एंव फंक्शन में भी कैरी किया जा सकता है। अलग-अलग प्रिंट और लगभग हर प्रकार के फैब्रिक में आने वाले इन Kurta Designs को स्टाइल करने के लिए भी आपको किसी झंझट में पड़ने की जरूरत नहीं है। बस लाइट मेक-अप, हल्की ज्वेलरी और एक छोटा सा हैंड या फिर स्लिंग बैग और आप तैयार। ट्रेंड में रहने वाले ये कुर्ता पैंट सेट आपकी भी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बन सकते हैं।

गर्मियों के लिए कौन-से फैब्रिक का स्ट्रेट कुर्ता रहेगा सही?

गर्मी के मौसम में कपड़े जितने हल्के होते हैं उतने ही बेहतर रहते हैं, लेकिन ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं के साथ स्टाइल की समस्या भी होती है। वो अपने स्टाइल से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहती हैं, और अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ऐसे में आपको सही फैब्रिक में आने वाले कुर्ता सेट का चुनाव करना चाहिए। जैसे की Cotton Kurta Sets, गर्मी के मौसम में काफी चर्चा में रहते हैं। कॉटन का फैब्रिक काफी हल्का होता है और ये पसीने को भी जल्दी सोख लेता है। इसके अलावा आप लिनन से बने कुर्ता का चुनाव भी करके देख सकती हैं। फैब्रिक के अलावा रंगों का ध्यान भी रखें। लाइट शेड के कपड़ों को गर्मी में पहनने के लिए ज्यादा बेहतर बताया जाता है। इसके साथ ही इनमें आपका लुक भी बेहतर होता है।

Top Five Products

  • INDO ERA Women's Straight Kurta Pant with Dupatta Set

    कॉटन के फैब्रिक के साथ आने वाले इस सूट को आप आसानी से गर्मी के मौसम में भी कैरी कर सकती हैं। यह कुर्ता पैंट ग्रीन कलर के शेड में आ रहा है, जिसके तहत आप इसको फंक्शन और पार्टी आउटफिट के तौर पर चुन सकती हैं। एक्स्ट्रा स्मॉल से लेकर 2XL तक के साइज में मिलने वाले इस स्ट्रेट कुर्ता पैंट सेट में आपको काफ लेंथ के साथ ¾ साइज की आस्तीन भी मिल जाती हैं। यह सूट राउंड नेक डिजाइन के साथ आता है, जिसमें दुपट्टे का फैब्रिक आर्ट सिल्क का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इस सूट में आपको मैजेंटा और पिंक कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

    01
  • GoSriKi Women's Straight Kurta with Pant & Dupatta

    चाहें किसी के फंक्शन में जाना हो या फिर किसी पूजा में, अब आपको आउटफिट की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर आपके पास GoSriki कंपनी का हरे रंग में आने वाला यह कुर्ता पैंट सेट है तो। इसमें ग्रीन के अलावा ब्लू, ब्लैक जैसे काफी सारे शेड देखने को मिल जाते हैं। यह सेट दुप्टटे और पैंट के साथ आ रहा है। वहीं इसमें स्मॉल से लेकर 5XL तक के साइज उपलब्ध हैं। यह सूट सेट आपको 90 प्रतिशत रेयॉन और 10 प्रतिशत कॉटन के फैब्रिक के साथ मिल रहा है। कुर्ते पर किया गया बांधनी प्रिंट सूट की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। इसमें राउंड नेक का डिजाइन और रेगुलर स्टाइल मिल जाता है। ¾ साइज की आस्तीन के साथ आने वाले सूट सेट के कुर्ते में काफ लेंथ दी गई है।

    02
  • ANNI DESIGNER Women's Straight Kurta with Pant & Dupatta

    लगभग हर लड़की के पास आपको हल्के गुलाबी रंग का कपड़ा देखने को तो मिल ही जाएगा, लेकिन अगर आपके पास नहीं है, तो आप अपनी अलमारी में इस स्ट्रेट कुर्ते पैंट सेट के विकल्प को रख सकती हैं। इसका गुलाबी रंग और रेयॉन ब्लेंड फैब्रिक इसे गर्मी के मौसम में पहनने के लिए एक बढ़िया चॉइस बनाता है। इसमें वी नेक डिजाइन मिल जाएगा, जो लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत करने का काम करता है। वहीं इसके दुप्ट्टे पर फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। साथ ही आपको कुर्ती पर भी बड़े-बड़े फूलों का प्रिंट देखने को मिल जाता है। इसको आप ऑफिस, पार्टी जैसी जगहों पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। ¾ साइज की आस्तीन वाले इस सूट में रेगुलर स्टाइल और काफ लेंथ मिल रही है।

    03
  • LookMark Printed Cotton Blend Straight Kurta Pant Dupatta Set

    अगर आपको सिंपल लुक में आने वाला सूट सेट चाहिए, तो कॉटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किए गए स्ट्रेट पैंट सेट के विकल्प पर नजर डाल सकती हैं। इसमें स्ट्रेट स्टाइल के साथ कुर्ते की लंबाई घुटने तक दी गई है। यह सूट सेट ग्रीन कलर में पेश किया जा रहा है। साथ ही अगर इसकी आस्तीन और नेक डिजाइन की बात करें, तो ये ¾ साइज की आस्तीन और राउंड नेक के साथ आ रहा है। इसमें स्ट्रेट स्टाइल भी आपको देखने को मिल जाता है। इस क्लासी कुर्ता पैंट सेट को स्टाइल करने के लिए आप जुत्ती और झुमके का सहारा ले सकती हैं।

    04
  • Naixa Women's Straight Kurta with Pant and Dupatta Sets

    सिर्फ खूबसूरत पैटर्न ही नहीं बल्कि बेहतरीन रंग के साथ आने वाले स्ट्रेट कुर्ते पैंट सेट में वी नेक डिजाइन दिया गया है। यह सूट लैवेंडर शेड में मिल जाएगा, जो इसे पार्टी, फंक्शन और यहां तक की गर्मी के दिनों में कैरी करने के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है। सूट सेट को तैयार करने के लिए विस्कोस सिल्क का इस्तेमाल किया गया है, जो लुक को सिंपल और क्लासी बनाने के साथ आपको दिनभर आरामदायक रखता है। यह कुर्ता पैंट सेट पुल ऑन क्लोजर और रेगुलर स्टाइल में देखने को मिल रहा है। इसका दुपट्टा चिनॉन फैब्रिक से बना है। वहीं इसका दुपट्टा बांधनी प्रिंट के साथ पेश किया जा रहा है।

    05

किस प्रकार के बॉटम के साथ कर सकते हैं स्ट्रेट कुर्ती को पेयर?

स्ट्रेट फिट में आने वाले कुर्तों की एक खासियत है और वो है कि ये हर तरह के बॉटम के साथ आसानी से पेयर हो जाते हैं। बस आपको सही कुर्ते और बॉटम का चुनाव करने की जरूरत है। अब जैसे की आपको शादी में जाने के लिए एक स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप स्ट्रेट कुर्ते Design को प्लाजो या फिर शरारा के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें फंक्शन और शादी में जाने के लिए आउटफिट का चुनाव करते वक्त उसके प्रिंट और वर्क पर गौर करें। ऐसे मौको के लिए आपको हैवी वर्क और कढ़ाई के साथ आने वाले कुर्ते और बॉटम का चुनाव करना चाहिए। वहीं अगर आप कैजुअल आउटिंग या फिर ऑफिस जाने के लिए अपनी स्ट्रेट Kurti को किसी प्रकार के बॉटम के साथ स्टाइल करना चाहती हैं, तो ब्लॉक और फ्लोरल प्रिंट वाले कुर्ता का चुनाव करें और उसे जींस के साथ पेयर करें। इसके अलावा आप लाइट और डार्क शेड की कुर्तियों को लॉग स्कर्ट के साथ भी ट्राई करके देख सकती हैं।

किस प्रकार के प्रिंट में आते हैं स्ट्रेट कुर्ता पैंट सेट?

स्ट्रेट फिट के साथ आने वाली कुर्तियां देखने में जितनी स्टाइलिश और क्लासी लगती हैं, उतनी ही पहनने में भी आरामदायक होती हैं। इनमें आपको कई प्रकार के प्रिंट देखने को मिल जाते हैं, जैसे की फ्लोरल (जिस कुर्ते पर फूल बने हो), धारीदार, ज्योमेट्रिक और ब्लॉक प्रिंट। इसके अलावा आपको कुछ Kurta Sets में एम्ब्रॉयडरी वर्क और हैंडलूम या हाथ की कढ़ाई भी देखने को मिल जाएगी। इस प्रकार के स्ट्रेट फिट कुर्ते फंक्शन और पार्टी में कैरी करने के लिए सही रहते हैं। वहीं सिंपल प्रिंट के कुर्ते को आप ऑफिस से लेकर रोजाना में भी पहन सकती हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • स्ट्रेट प्रिंट में किस प्रकार की कुर्तियां ज्यादा ट्रेंड में रहती है?
    +
    ये तो आपकी जरूरत पर निर्भर करता है, लेकिन कॉटन फैब्रिक के साथ बनी स्ट्रेट स्टाइल कुर्ती में मिलने वाला फ्लोरल और ब्लॉक प्रिंट काफी ट्रेंड में रहते हैं। इन्हें आप ऑफिस और कैजुअल लुक के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं।
  • क्या स्ट्रेट कुर्ते को सिर्फ पैंट के साथ ही पेयर किया जा सकता है?
    +
    नहीं ऐसा नहीं है, आप अपनी जरूरत और पसंदीदा लुक के अनुसार इसको जींस, शरारा, लॉग सकर्ट से लेकर सलवार आदि बॉटम वियर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
  • गर्मी के मौसम में किस फैब्रिक का कुर्ता सही रहेगा?
    +
    गर्मी के मौसम में आपको हल्के फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए, जैसे की कॉटन, लिनेन आदि। Cotton से बने Kurta पहनने में काफी आरामदायक होते हैं।
  • स्ट्रेट स्टाइल में आने वाले कुर्ता पैंट को कैसे स्टाइल करें?
    +
    आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। जैसे की अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो लाइट मेक-अप के साथ हल्के झुमके कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप हैवी वर्क में आने वाले सूट सेट का चुनाव कर रही हैं तो मेक-अप को थोड़ा हैवी करें और ज्वेलरी पर भी ध्यान दें।