Durga Puja का त्योहार इस साल 28 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाला है। ऐसे में अगर आप इस बार पंडाल दर्शन के लिए जाने वाली हैं, तो कुछ खास प्रकार की साड़ियां पहन सकती हैं। हम आपके लिए कुछ खूबसूरत विकल्प लेकर आए हैं, जो आपको पारंपरिक और आकर्षक रूप दे सकते हैं। अक्सर पंडाल दर्शन के लिए जाते वक्त क्या पहना जाए, हम यह सोच नहीं पता हैं। अगर आपके साथ ही ऐसा ही होता है, तो आप अभी से इसकी तैयारी कर सकती हैं। यहां आपको पारंपरिक बंगाली साड़ी से लेकर बनारसी और गोरोड़ सिल्क साड़ी तक के विकल्प मिलेंगे, जिन्हें आप इसबार की दुर्गा पूजा में पहन सकती हैं। ये अक्सर वजन में हल्की और आरामदायक होती हैं, जिस वजह से इन्हें ड्रेप करना भी आसान रहता है। वहीं, इन्हें आप पारंपरिक गहनों, सुंदर मेकअप, चूड़ियों और अन्य चीजों के साथ खूबसूरती से स्टाइल भी कर सकती हैं। तो चलिए एकबार इनके विकल्पों पर भी नजर डाल लेते हैं-
अगर आपको नवरात्रि, गरबा और दुर्गा पूजा पर तैयार होने के अन्य टिप्स चाहिए, तो स्टाइल स्ट्रीट आपकी मदद कर सकता है।