करवा चौथ का त्योहार भारतीय सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है। 10 अक्टूबर यानी कल यह त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन आप भी सोलह श्रृंगार कर अपने प्यार का इजहार करना चाहती हैं और एक पारंपरिक परिधान की तलाश में है, तो राजस्थानी साड़ी से बेहतर विकल्प भला क्या हो सकता है? राजस्थान की साड़ियां अपने चमकदार रंगों, बांधनी प्रिंट, गोटा-पट्टी के काम और पारंपरिक डिज़ाइनों के लिए जानी जाती हैं। Karwa Chauth 2025 पर महिलाएं लाल, गुलाबी और नारंगी आदि जैसे रंग की इन साड़ियों को पहनकर न सिर्फ खूबसूरत दिख सकती हैं, बल्कि अपने पति को प्यार का इजहार भी कर सकती है। इन साड़ियों की खासियत यह है कि ये पारंपरिक होने के साथ-साथ बेहद शाही लुक भी देती हैं। साथ में चूड़ियां, भारी झुमके और मांगटीका पहनकर हर महिला रानी की तरह सजी नजर आ सकती है। देखिए 5 खूबसूरत विकल्प नीचे-
साड़ी के अलावा नए डिजाइन में चल रहे सूट, अनारकली, बच्चों के कपड़े, ट्रेंडिंग ज्वेलरी आदि के बारे में जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जा सकते हैं।