इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन व्रत, पूजा और अच्छे कपड़ों का जितना महत्व होता है, उतनी ही जरूरी अलग-अलग तरह की ज्वेलरी भी होती है। महिलाएं इस दिन अपने कपड़ों से मिलती-जुलती इयररिंग्स पहनती हैं, और आजकल वापस से इयर चेन्स का दौर आ गया है। हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दुर्गा पूजा पर अपने झुमकों के साथ इयर चेन पहनी थीं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है। तो अगर आप इस साल Karwa Chauth पर अपने झुमकों या बालियों के साथ चेन पहनना चाहती हैं तो हम आपको कुछ विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे ही कुछ विकल्पों को बॉलिवुड की कई अदाकाराओं ने भी पहना है। इन्हें आप साड़ी, लहंगे या सूट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। हालांकि, हम अपने पाठकों को यह बताना चाहेंगे कि यहां बताई जा रहीं इयर चेन के विकल्प अभिनेत्रियों द्वारा पहने विकल्पों से मिलते-जुलते हैं। हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि अभिनेत्रियों ने इन्हें ही पहना था।
अपने फैशन को करिए अपग्रेड स्टाइल स्ट्रीट के साथ