Google Gemini AI के फैशन Trend से जानें, कैसे करें अलमारी के कपड़ें की कायापलट? स्टाइल की दुनिया में रहेंगी आगे

क्या आप भी फैशन की दुनिया में खुद को कहीं पीछे पाती हैं? तो इस बार Google Gemini AI की मदद लेकर जानें कौन-से स्टाइल के कपड़ें इस समय ट्रेंड में हैं और अमेजन पर देखें कुर्ता सेट से लेकर फॉर्मल आउटफिट तक के विकल्प।

Google Gemini AI Trend

अब आपको किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को देख कर फैशन की दुनिया में आगे रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये काम Google Gemini AI का फैशन ट्रेंड बढ़िया तरीके से निभा रहा है। जी हां, ये सिर्फ आपकी साड़ी में फोटो ही नहीं बना कर देगा बल्कि इसका प्रयोग करके अब आप अपनी अलमारी में रखें उन कपड़ों को बदल सकती हैं जो फैशन के दौर में ट्रेंड में नहीं हैं। इस काम को करने के लिए आपको बस एक Prompt देना होगा। उदाहरण के तौर पर समझें तो मान लें कि आपको नए कपड़े लेने हैं और उनकी मदद से अलमारी में रखें पुराने आउटफिट को बदल देना है तो उसके लिए अपनी एक तस्वीर अपलोड करें और फिर गूगल जेमिनी एआई को एक प्रॉम्प्ट दें।- कृपया ऊपर दी गई तस्वीर का विश्लेषण करें और मुझे अपने 2025 के फैशन वॉर्डरोब में शामिल करने के लिए 5 बेहतरीन आउटफिट्स सुझाएँ। एक 25 वर्षीय कामकाजी महिला होने के नाते, मेरे पास बेसिक स्ट्रेट जींस, क्रॉप टॉप, ड्रेस, शॉर्ट्स, स्नीकर्स, हील्स, सॉलिड साड़ी आदि हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, मेरे फैशन गेम को और बेहतर बनाने के लिए सबसे अच्छा सुझाव दें। अब जब आपको Google Gemini AI से फैशन ट्रेंड को फॉलो करने को लेकर सुझाव मिल ही गए हैं, तो इन आउटफिट को भी कहीं न कहीं से खरीदना पड़ेगा। ऐसे में क्यों न अमेजन की सहायता लें और अपने लिए भारतीय परिधान से लेकर वेस्टर्न कपड़ों तक को अपनी अलमारी का हिस्सा बना लें।

इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर जा सकते हैं।

नीचे आपको गूगल जेमिनी एआई के फैशन ट्रेंड से मिलते जुलते कपड़ों के विकल्प देखने को मिल जाएंगे।

Loading...

  • Loading...

    MIRCHI FASHION Women's Printed Saree with Blouse Piece

    Loading...

    चाहें एआई का जमाना हो या फिर वो दौर हो जब इंटरनेट भी नहीं हुआ करता था, साड़ी एक ऐसा परिधान है जो कभी भी फैशन की दुनिया में आउट ऑफ ट्रेंड नहीं हुआ है। ऐसे में अगर बात करें अनियन पिंक और सफेद रंग में आने वाली ट्रेंडी साड़ी की तो इसे आप शादी से लेकर किसी खास अवसर में जाने के लिए पहन सकती हैं। इसमें कई सारे रंग देखने को मिल जाएंगे। प्रिंट डिजाइन में आने वाली यह साड़ी आपको ब्लॉक पैटर्न में देखने को मिल रही है। शिफॉन फैब्रिक पर सफेद रंग का प्रिंट दिया गया है, जो साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। इसके साथ 0.8 मीटर लंबा ब्लाउज का कपड़ा भी मिल रहा है, जिसे पसंद के अनुसार आप सिलवा सकती हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    KOTTY Women's Solid Relaxed Fit Full Sleeve Co-ord Blazer and Trouser Set

    Loading...

    बदलते समय में लगभग हर लड़की अब नौकरी करने लगी है। रोज ऑफिस जाने से लेकर मीटिंग तक अटेंड करने के लिए ऐसा क्या पहनें जो अच्छा भी लगें और कैरी करने में आरामदायक भी हो, अगर आप भी इस प्रकार के सवाल से घिरी रहती हैं तो अब आपको जरूरत है नैवी ब्लू कलर में आने वाले इस कॉर्ड सेट को अपना बनाने की। स्मॉल, मीडियम, लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज और 2XL तक के साइज में आने वाले इस आउटफिट में रेगुलर फिट दिया गया है और इसे पॉलिएस्टर ब्लेंड फैब्रिक का प्रयोग करके तैयार किया गया है। कई सारे रंग में आने वाले इस फॉर्मल आउटफिट को आप ऑफिस में पहनकर अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। गूगल जेमिनी एआई फैशन ट्रेंड के अनुसार इस प्रकार का परिधान आपकी अलमारी में हो सकता है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    ANNI DESIGNER Women's Rayon Viscose A-Line Printed Kurta with Pant

    Loading...

    कुछ ही समय पहले पैंट के साथ आने वाले कुर्ता सेट का फैशन ट्रेंड में आया है, लेकिन जब से ये आया है तभी से ये हर लड़की और महिला की पसंद बन गया है। वहीं फैशन की दुनिया में फ्लोरल प्रिंट हर मौसम छाया हुआ रहता है। ऐसे में A-लाइन डिजाइन में आने वाले इस पीले रंग के कुर्ता सेट में भी आपको मल्टीकलर का फूलों का प्रिंट देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको अलग-अलग साइज के साथ रेयॉन विस्कॉस का फैब्रिक मिल जाता है, जो पहनने में आरामदायक रहता है। पुल ऑन क्लोजर के साथ इसमें आपको स्ट्रेट फिट और स्टाइल देखने को मिल जाता है। इसमें हाई नेक डिजाइन दिया गया है।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Leriya Fashion Stylish Co-ord Set for Women

    Loading...

    चाहें डेली लाइफ हो या फिर कहीं बाहर जाने का समय कोई भी महिला और लड़की ये ही चाहती है कि उसका आउटफिट सबसे अलग दिखें। ऐसे में अगर आप भी हाल में कहीं बाहर ट्रिप पर जाने वाली हैं तो इस स्टाइलिश कॉर्ड सेट को अपनी अलमारी में शामिल कर लें। मीडियम और अन्य साइज में आने वाले इस सेट में आपको व्हाइट कलर के ऊपर हरे रंग का प्रिंट देखने को मिल जाएगा जो आपके कैजुअल लुक को और भी स्टाइलिश बना देता है। रिसॉर्ट कॉलर नेक डिजाइन के साथ इसमें बटन क्लोजर टाइप दिया गया है। यह रेयॉन के फैब्रिक का प्रयोग करके तैयार किया गया है, जिसके तहत आप इसे गर्मी के मौसम में भी आसानी से पहन सकती हैं।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Leriya Fashion Womens A-Line Mini Dress

    Loading...

    पार्टी हो या फिर कहीं जाने के लिए आपको कैजुअल लुक लेना हो, आप इस ड्रेस को अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं। A-लाइन डिजाइन में आने वाली यह मिनी ड्रेस ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज जैसे कलर में देखने को मिल रही है। Google Gemini AI फैशन ट्रेंड पर भी इस प्रकार के कपड़े छाए हुए हैं। इसमें आपको स्मॉल से लेकर 2ंXL तक का साइज देखने को मिल जाता है। जॉर्जेट फैब्रिक से बनी यह ड्रेस सिर्फ आपके लुक को ही बेहतर नहीं करती है बल्कि अपने लाइटवेट होने के चलते पहनने में भी आरामदायक रहती है।

    05

    Loading...

   

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • Gemini AI Nano Banana ट्रेंड क्या है?
    +
    यह गूगल के Gemini AI मॉडल का एक फीचर है। इसमें यूजर्स अपनी तस्वीर अपलोड करते हैं और अपनी पसंद के अनुसार एक प्रॉम्प्ट देते हैं, जिसके आधार पर AI एक नई इमेज जनरेट करता है।
  • क्या Google Gemini AI की मदद से फैशन की दुनिया में छा सकते हैं?
    +
    हां, इसका उपयोग करके आप ये कार्य भी कर सकते हैं। दरअसल आपको इसके लिए इसे एक प्रॉम्प्ट देने के साथ अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको फैशन ट्रेंड में रहने के किए सारे सुझाव Gemini पर मिल जाएंगे।