जूते लगभग हर किसी की जरूरत होते हैं, क्योंकि ये पैरों को मौसम की मार से बचाने के साथ ही उन्हें सुरक्षित भी रखते हैं। वहीं आरामदायक फुटवियर के लिए जूतों से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है। जूतों के लिए भारत में ASIAN Brand बेहद मशहूर है, जिसे लोग क्वालिटी और अफोर्डेबल प्राइस रेंज की वजह से पसंद करते हैं। एशियन एक ऐसा ब्रांड है, जो कम दाम में ही स्टाइलिश और बढ़िया क्वालिटी वाले जूते बनाता है। ऐसे में जिन्हें अफोर्डेबल प्राइस में ब्रांडेड जूता लेना है, वो एशियन ब्रांड की तरफ रूख कर सकते हैं। यह ब्रांड जूतों की एक बड़ी वैराएटी भी बनाता है, जिससे लोगों को अपनी पसंद के हिसाब से एक परफेक्ट पेयर सेलेक्ट करने की आजादी मिल जाती है।
एशियन ब्रांड जिम और फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए रनिंग शूज की बड़ी वैराएटी पेश करता है। वहीं स्पोर्ट्स पर्सन के लिए इस ब्रांड में कंफर्टेबल Sports Shoes भी मिल जाते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को ट्रैकिंग को पहाड़ों पर घूमने का शौक है, उनके लिए इस ब्रांड में ट्रैकिंग शूज की बड़ी रेंज भी मिल जाती है। इतना ही नहीं आपके स्टाइलिश लुक का ध्यान रखने के लिए एशियन ब्रांड Sneakers के भी अफोर्डेबल ऑप्शन पेश करता है, जो कि दिखने में आकर्षक होने के साथ ही पहनने पर आरामदायक भी रहते हैं। ऐसे में एशियन ब्रांड्स में आपको अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से एक बढ़िया शू पेयर मिल सकता है।
किस तरह से सेलेक्ट कर सकते हैं परफेक्ट शू पेयर?
ब्रांड चाहें एशियन हो या फिर कोई और, अपने लिए परफेक्ट शू पेयर सेलेक्ट करने के लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है-
- जूतों की परफेक्ट फिटिंग के लिए अपने पैर का साइज पता होना जरूरी है, ताकि जूता ज्यादा टाइट और लूज ना रहे।
- अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए जूते का स्टाइल चुनें। जिसमें स्पोर्ट्स शूज, स्नीकर्स, रनिंग शूज और ट्रैकिंग जैसी अलग-अलग वैराएटी शामिल हैं।
- डेली वियर के लिए थोड़ा गहरे रंग के जूतों का चुनाव करें, ताकि वो ज्यादा गंदे ना हों। वहीं स्टाइलिश लुक के लिए सफेद रंग के जूते पहने जा सकते हैं।
- ज्यादा हाई हील्स वाले जूतों को ना लें, इससे आपके पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है। मिड सोल वाले जूते पहनने में आरामदायक रहते हैं।
- अगर जूते पहनने पर पैरों में पसीना आने की समस्या होती है, तो फिर मेश मटेरियल वाले जूतें लें। ऐसे जूते हल्के और हवादार होते हैं।