वेलेंटाइन डे को प्यार और मोहब्बत का दिन कहा जाता है। इसे कपल अक्सर एक-दूसरे को गिफ्ट देकर या फिर साथ में समय बिताकर सेलीब्रेट करना पसंद करते हैं। हांलाकि अगर आपने अभी तक वेलेंटाइन डे के लिए कोई आइडिया नहीं सोचा है, तो फिर आप एक साथ Romantic Books को पढ़ने या गिफ्ट करने के बारे में सोच सकते हैं। यह पार्टनर के साथ करने के लिए एक बढ़िया एक्टिविटी साबित होगी और साथ ही यह कहीं ना कहीं आप दोनों के बीच का रिश्ता भी गहरा कर सकती हैं। यहां पर कुछ ऐसी ही रोमांटिक किताबों के बारे में बताया जा रहा है, जो इस वेलेंटाइन डे के मौके पर पढ़ने या गिफ्ट करने के लिए बढ़िया रहेंगी।
बुक्स पढ़ना तो वैसे भी एक अच्छी आदत होती है, वहीं अगर बात प्यार की हो तो शब्दों के जरिए इसे और भी अच्छे से बयां किया जा सकता है। ऐसे में अगर Valentine Day के खास मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो इन बुक्स को साथ में पढ़ सकते हैं। यहां पर सुचि बत्रा, रस्किन बॉन्ड, कोलीन हूवर, एलिफ शफाक और दुर्जोय दत्ता जैसे मशहूर लेखकों की कुछ रोमांटिक किताबों को शामिल किया गया है, जो कि आपके लिए काफी मजेदार साबित हो सकती हैं। ये सभी किताबें पाठक के लिए आसान भाषा में मौजूद हैं, वहीं इनमें से कुछ का एडिशन Kindle और ऑडियोबुक में भी मिल सकता है।
रोमांस के लिए कौन- सी किताबें पढ़ना रहेगा सही?
अपने प्यार के रिश्ते को गहरा करने या फिर पार्टनर को एक शानदार किताब गिफ्ट में देने के लिए रोमांटिक बुक्स बढ़िया साबित हो सकती हैं। रोमांटिक किताबों के लिए आप Novels के साथ ही Poetry, Story, Non-Fiction या फिर Short Story वाली बुक्स को ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको अपने पार्टनर की च्वाइस पंसद है, तो इनमें से एक को चुनना आसान रहेगा। हांलाकि अगर शुरूआती तौर पर किताब पढ़ना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए स्टोरी या फिर कविताओं वाली किताबें अच्छी रहेंगी। इस तरह की किताबें ज्यादातर आसान भाषा में होती हैं और इन्हें समझना भी पाठक के लिए सरल होता है। वहीं किताब पढ़ने का शौक रखने वालों के लिए नोवेल्स बढ़िया विकल्प हो सकती हैं।