8-9 घंटे तक की नौकरी कुर्सी पर बैठकर करनी पड़ती है? पीठ और कमर दर्द ने बुरा हाल कर दिया है? हर बार काम की वजह से अपने आराम से समझौता करना पड़ता है? अगर हां, तो अब शायद आपको इन तकलीफों का सामना ना करना पड़े। जी हां, एक आरामदायक और मजबूत कुर्सी आपकी इन परेशानियों को काफी हद तक कम कर सकती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा Office Chair के विकल्प दे रहे हैं, जो बजट में आने के साथ ही आपके आराम का भी पूरा ख्याल रख सकती हैं। इन बजट फ्रेंडली कुर्सियों को मजबूत क्वालिटी वाले मटेरियल से बनाया गया है, जो कुर्सी को टिकाऊ भी बनाता है। वहीं, ये ऑफिस चेयर अपनी यूनिक डिजाइन के लिए भी जानी जाती हैं, जिन्हें आपके आराम और स्टाइलिश लुक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ऐसे में ये कुर्सियां ऑफिस या घर की साज-सज्जा से लेकर आरामदायक एहसास तक का ख्याल रख सकती हैं और आपके काम करने के अनुभव को बेहतर बना सकती हैं।
बजट में किस तरह की ऑफिस चेयर मिल सकती हैं?
बजट में कई तरह की ऑफिस चेयर उपलब्ध हो सकती हैं, जिनमें एर्गोनोमिक से लेकर मेश मिड बैक और मेश हाई बैक तक के साथ आने वाली कुर्सियां शामिल हैं। इनमें कई तरह के डिजाइन, टेक्नोलॉजी और आकार भी शामिल हैं, जिन्हें आप बजट में ले सकते हैं-
- एर्गोनोमिक कुर्सियां- इस तरह की कुर्सियों को खासकर आपके आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है। इनमें बेहतर बैक सपोर्ट और आर्मरेस्ट मिलते हैं, जिनके साथ आप सही पॉश्चर में बैठते हुए घंटों आरामदायक तरीके से काम कर सकेंगे। एर्गोनोमिक कुर्सियों में एडजस्टेबल सीट हाइट, हेडरेस्ट, टिल्ट लॉक मैकेनिज्म जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो आपके लिए सुविधाजनक और आरामदायक साबित हो सकती हैं।
- मिड और हाई मेश बैक- इस तरह की बजट फ्रेंडली कुर्सियों का बैकरेस्ट फैब्रिक से बना होता है, जिसमें जालीनुमा डिजाइन मिलता है। इनमें मीडियम और High Back दोनों तरह की Chair मिल सकती हैं। ये कुर्सियां आपकी पीठ को अच्छा सपोर्ट देती हैं और साथ ही पसीना आने जैसी समस्या को भी करती हैं। ऐसे में ये लगातार घंटों बैठकर ऑफिस का काम करने के लिए आरामदायक साबित हो सकती हैं।
- लेदरेट कुर्सियां- इन कुर्सियों को कृत्रिम चमड़े से बनाया जाता है, जो मजबूत और टिकाऊ होने के साथ ही आरामदायक भी हो सकता है। ये कुर्सियां बैठने पर गद्दे जैसा एहसास दे सकती हैं, क्योंकि इनकी सीट, बैकरेस्ट और आर्मरेस्ट तीनों में ही मुलायम चमड़े का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें रिवॉल्विंग कुर्सियों अच्छी रहती हैं, जिनमें चारों तरफ घूमने वाले पहिए लगे होते हैं।