ऑफिस में एक ही जगह पर लगातार बैठकर काम करना आसान नहीं होता। आरामदायक कुर्सी ना होने पर कमर और पीठ की बैंड बज जाती है। इस तरह की दिक्कतें लंबे समय तक परेशान करती रहती हैं और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती हैं। ऐसे में ऑफिस में ठोस बैक सपोर्ट वाली कुर्सी का होना बहुत जरूरी है, जो पीठ और रीढ़ की हड्डी को बेहतर सहारा देकर इसे लंबे समय तक बैठने के लिए आरामदायक बनाती है। यहां पर ठोस बैक शैली वाली 5 कुर्सियों के बारे में बताया जा रहा है। इन कुर्सियों की सॉलिड बैक आपकी पीठ को पूरा सपोर्ट देती है और सीधा बैठने में मदद करती है। साथ ही लंबे समय तक इन पर बैठने के बावजूद भी रीढ़ की हड्डी और कमर पर दबाव कम पड़ता है। पीठ को सहारा देने के लिए इनमें हाई बैक तो लगा ही है साथ ही हाथ और गर्दन को सहारा देने के लिए नेक सपोर्ट और आर्मरेस्ट भी लगा हुआ है। तो चलिए नजर डालते हैं इन कुर्सियों पर-
ऑफिस चेयर या फिर घर के लिए जरूरी और सजावटी सामानों की जानकारी के लिए आप साज-सज्जा की मदद ले सकते हैं।