नए घर में शिफ्ट तो गए लेकिन बेडरूम में वार्डरोब न होने की वजह से सामान इधर-उधर फैले रहते हैं तो आपको एक अच्छा सा वॉर्डरोब मंगा लेना चाहिए, ताकि आपके सामान सुरक्षित और व्यवस्थिर रह सकें। यहां पर हम कुछ वार्डरोब डिजाइन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने बेडरूम के लिए देख सकते हैं। इनका डिजाइन काफी अच्छा है, जो आपके बेडरूम की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही इनमें आप अपने सभी सामानों को आराम से रख पाएंगे। ये सभी वॉर्डरोब अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल से बने हुए हैं, जो सालों-साल खराब नहीं होते हैं। यानी स्टाइलिश, टिकाऊ और मजबूत क्वालिटी वाले ये Wardrobe Designs आपके बेडरूम की साज-सज्जा को भी बेहतर करेंगे।
बेडरूम के लिए कैसा होना चाहिए वॉर्डरोब?
वॉर्डरोब चाहे बेडरूम के लिए लेना हो या फिर घर के किसी भी कमरे के लिए, डिजाइन के अलावा भी काफी कुछ देखना पड़ता है। बेडरूम के लिए वॉर्डरोब का चयन करने से पहले आपको उसका आकार देख लेना चाहिए। अगर आप किराए के कमरे या फ्लैट में रहते हैं तो जाहिर सी बात है कि बेडरूम का आकार छोटा होगा। ऐसे में आप छोटे बेडरूम के लिए कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला वॉर्डरोब चुन सकते हैं। वहीं अगर आपका बेडरूम बड़ा है, तो आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कोई भी वॉर्डरोब ले सकते हैं। साइज के अलावा आप अपने बेडरूम के लिए ऐसा वॉर्डरोब चुनें अलग-अलग शेल्फ के साथ दराज भी हो, ताकि उसमें कपड़े के अलावा डॉक्यूमेंट्स, ज्वेलरी और अन्य ज़रूरी चीज़ों को आसानी से रखा जा सके।