क्या आप एक ऐसे फर्नीचर की तलाश में हैं जो आरामदायक सोफा की तरह दिखे, लेकिन जरूरत पड़ने पर बिस्तर में बदल जाए और उसका डिजाइन कम जगह में भी आराम से फिट होने वाला हो, तो आपके सिंगल साइज वाला सोफा कम बेड उपयुक्त हो सकता है। यहां पर हम खास आपके लिए 5 ऐसे सिंगल सोफा के विकल्प लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल आप बेड की तरह भी कर सकते हैं। इस तरह के फर्नीचर खास तौर पर छोटे कमरे, स्टूडियो, अपार्टमेंट या गेस्ट रूम के लिए उपयोगी होते हैं। जो दिन में बैठने के लिए सोफा और रात में सोने के लिए बेड का काम करते हैं। यानी घर में इसके होने से आपको अलग-अलग सोफा और बेड खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। इन्हें आसानी से फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है। साथ ही ये पोर्टेबल भी होते हैं, जिससे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान होता है। आइए देखते हैं सिंगल आकार वाले सोफा कम बेड के विकल्पों को-
घर के लिए जरूरी और सजावटी सामानों की जानकारी के लिए आप साज-सज्जा की मदद ले सकते हैं।