आजकल लोगों के बीच किचन गार्डन बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी अपने घर में किचन गार्डन बनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन-कौन से पौधे लगाएं, तो यहां से कुछ जरूरी पौधों की लिस्ट देख सकते हैं। यहां पर कुछ ऐसे पौधों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनसे घर की हरियाली तो बनी रहेगी, साथ ही साथ ये किचन में खाना बनाने के काम भी आएंगे। ये सभी पौधे अमेजन पर आपको गमले के साथ मिल जाएंगे, जिनके लिए अलग के पॉट या मिट्टी खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। खास बात यह है कि इन पौधों को ज्यादा देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती है। चलिए जानते हैं किचन गार्डन के लिए कौन-कौन से पौधे जरूरी हो सकते हैं।
Kitchen Garden में जरूर लगाएं ये पौधे, बढ़ेगी घर की खूबसूरती और सेहत भी रहेगी सही
अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं और अपने घर की छत या बालकनी पर छोटा सा किचन गार्डन बनाने की सोच रहे हैं, तो यहां बताए जा रहे कुछ पौधे जरूर लगाएं। इससे खाने का स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही घर की खूबसूरती बढ़ सकती है।
Loading...
Loading...
Live Curry Leaf Plant, Fresh Curry Patta for Home Garden
Loading...
अपने किचन गार्डन में करी पत्ता का पौधा जरूर लगाएं। इस पौधे की पत्तियां खाने में स्वाद तो लाती ही हैं, साथ ही बालों के लिए भी अच्छी मानी जाती हैं। इसके लिए अमेजन से आप इस करी पत्ता के पौधे को मंगा सकते हैं। यह पौधा आपको काले रंग के प्लास्टिक के गमले के साथ मिल रहा है और यह पूर्ण सूर्यप्रकाश से लेकर आंशिक छाया तक में अच्छी तरह पनपता है। इनकी लंबाई लगभग 30-40 सेमी तक होती है। देखभाल संबंधी निर्देश की बात करें तो इस पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन अधिक पानी देने से बचें।
01Loading...
Loading...
Bigreen Green Chilli Live Plant with Pot | Homegrown Spicy Vegetable Plant for Kitchen Garden
Loading...
हरी मिर्च के बिना अक्सर भारतीय व्यंजनों का स्वाद अधूरा रहता है। ऐसे में अपने किचन गार्डन में आप हरी मिर्च के इस पौधे को लगा सकते हैं। हरी मिर्च का यह पौधा आपको गमले के साथ मिल जाएगा, जिस वजह से अलग से कोई गमला खरीदने की जरूरत नहीं होगी। आप चाहें तो इसे गमले से निकाल कर क्यारी या बड़े कंटेनर में लगा सकते हैं, जिससे इसका विकास और अच्छे से होगा। कम देखभाल वाला यह पौधा मात्र नियमित पानी देने और सूरज की रोशनी में रखने से तेजी से बढ़ता है।
02Loading...
Loading...
Greenursery Live Lemon/Nimboo/Nimbu/Citrus/Perennial Huge Production Fruit Plant For Kitchen Garden
Loading...
अपने किचन गार्डन में आप नींबू के इस पौधे को भी लगा सकते हैं। जायकेदार और विटामिन सी से भरपूर ये नींबू खाने-पीने की कई चीजों में उपयोगी हो सकते हैं। यह पौधा तेजी से बढ़ता है और इसमें जल्दी फल भी निकलते हैं। खास बात यह है कि इस पौधे को बगीचे, बालकनी, आंगन या गमले में आसानी से लगाया जा सकता है। ये करीब 1-3 मीटर या 3-10 फीट तक बढ़ता है, जो घर के बगीचे के लिए उपयुक्त हो सकता है। नींबू के इस पौधे को पूरी धूप और मध्यम सिंचाई की आवश्यकता होती है।
03Loading...
Loading...
"Tej Patta (Bay Leaf) Live Plant Fresh Herb for Kitchen Garden
Loading...
कई भारतीय व्यंजन में तेज पत्ता का भी इस्तेमाल होता है। ऐसे में बाजार से पत्ते खरीद कर लाने से अच्छा है कि आप अपने किचन गार्डन में ही इसका पौधा लगा लें। ऐसे में अपने घर के लिए आप आसानी से उगने वाले इस तेज पत्ता के पौधे को ले सकते हैं। चाहे आप अनुभवी माली हों या नौसिखिया यह तेज पत्ता का पौधा कम देखभाल में भी अच्छी तरह बढ़ता है। खास बात यह है कि इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है। इसे आप गमले, कंटेनर या क्यारी में लगा सकते हैं।
04Loading...
Loading...
Kalfo Ayurvedic Tulsi Live Plant With Pot - Holy Basil for Home Garden and Pooja
Loading...
किचन गार्डन में तुलसी का पौधा भी जरूर होना चाहिए। यह एक पूजनीय पौधा तो है ही साथ ही इसकी पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं।एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह पौधा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, तनाव कम करने और संपूर्ण स्वास्थ्य में सहायक होता है। इस पौधे को किचन गार्डन में लगाना और इसकी देखभाल भी करना आसान है। यह पौधा धूप में अच्छी तरह पनपता है और इसे देखभाल की आवश्यकता होती है। इसे बस नियमित रूप से पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन ज्यादा पानी देने से बचें।
05Loading...
इन्हें भी देखें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...
Loading...
Faq's
- किचन गार्डन में कौन-कौन से पौधे लगाए जा सकते हैं?+किचन गार्डन में आप सब्जियां जैसे टमाटर, मिर्च, पालक, धनिया, पुदीना, मेथी, मूली, गाजर के साथ-साथ करी पत्ता, लेमनग्रास, तुलसी, और एलोवेरा जैसी उपयोगी जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधे लगा सकते हैं।
- किचन गार्डन में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें?+किचन गार्डन के पौधों की देखभाल के लिए उन्हें सही मात्रा में पानी दें, अच्छी धूप और हवा लगने दें, समय-समय पर जैविक खाद डालते रहें।
- क्या घर की छत पर किचन गार्डन बना सकते हैं?+हां, आप बिल्कुल घर की छत या बालकनी पर किचन गार्डन बना सकते हैं। इससे घर में हरियाली देखने को तो मिलती ही है, साथ ही हरी-भरी ताजी सब्जियां भी खाने को मिल जाती हैं।