सिर्फ 1000 रुपये में कैसे सजाएं अपना घर? जानें किफायती और ट्रेंडी डेकोरेशन आइडियाज

क्या आपने कभी सोचा था आप अपने घर को मात्र 1,000 रुपये तक की कीमत में भी सजा सकते हैं? अगर नहीं. तो यहां ऐसी ही कुछ छोटी-छोटी चीजों के बारे में बताया गया है जिसकी मदद से आपके घर का मेकओवर हो सकता है।

1000 रुपये में Home Decoration
1000 रुपये में Home Decoration

अब आपका घर भी दिखेगा सबसे अलग एक सही तरह की सजावट के साथ और वो भी मात्र 1000 रुपये के अंदर की कई सजावट की मदद से। हम मान सकते हैं आपको हमारी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सच्च है। दरअसल 1000 रुपये के अंदर आने वाली ऐसी कई सारी सजावट की चीजें हैं जिनकी मदद से आप हाउस होल्ड फर्निशिंग को और बेहतर कर सकते हैं। यहां पर हम दीवार को सजाने से लेकर लिविंग और बेडरूम तक को सजाने के बारे में कुछ विकल्प देखगें, जो लगभग हर प्रकार के घर की सजावट के साथ बेहतर लग सकते हैं। इन छोटी-छोटी चीजों की मदद से आप अपने सपनों के अशियाने का मेकओवर करके उसे और बेहतर बना सकते हैं। 

1000 रुपये के अंदर आने वाला घर की सजावट का सामान

इतने कम दाम में आपको ऐसा बहुत सारा सामान देखने को मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपने सपनों के घर की काया पलट कर सकते हैं। इस लिस्ट में आपको वॉल डेकोर के लिए वॉलपेपर से लेकर घड़ी और फोटो फ्रेम तक देखने को मिल जाएंगे। वहीं अगर आप लिविंग रूम या फिर किसी और कमरे में पड़ी खाली टेबल को सजाना चाहते हैं तो आप शोपीस का सहारा ले सकते हैं। 1000 के अंदर आने वाले इन Home Decor Items में आपको पर्दे से लेकर फ्लोर लैंप और लाइट्स तक देखने को मिल जाती हैं। इसके अलावा आप इस बजट रेंज में रहते हुए अलग-अलग कमरे के अनुसार विकल्पों का चयन कर सकते हैं। वहीं घर की बालकनी को सजाना है तो एक हजार रुपये के अंदर आपको सुंदर पौधे भी मिल जाएंगे। सोफे सेट को नया लुक देना है तो आप कुशन कवर को बदल सकते हैं। किचन को भी सजाना है तो आप खूबसूरत पैंटिंग्स या फिर हैंगिग डेकोरेशन आइट्मस के विकल्पों को देख सकते हैं। 1000 रुपये के अंदर आपको सजावट की बड़ी चीजें तो नहीं लेकिन ऐसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जो आपके घर की डेकोरेशन में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं।

Top Five Products

  • Solimo 12-inch Plastic & Glass Analog Wall Clock

    क्लासी स्टाइल के साथ आने वाली यह दीवार पर लगने वाली घड़ी आपके घर की सजावट में चार चांद लगा सकती है, वो भी बजट रेंज में रहते हुए। बैटरी पर चलने वाली इस घड़ी में आपको कई सारे रंग और डिजाइन देखने को मिल जाएंगे जिनका चुनाव आप अपने घर के रंग रूप के अनुसार कर सकते हैं। वहीं इस वॉल क्लॉक का डिजाइन इतना स्टाइलिश है कि इसे आप चाहें तो बेडरूम, लिविंग रूम या किसी और कमरे में भी लगा सकते हैं। इसके दाम कम है लेकिन लुक आपको बिल्कुल प्रीमियम। प्लास्टिक और ग्लास के साथ बनी यह घड़ी चलते वक्त आवाज नहीं करती है। 12 इंच के डायामीटर के साथ आने वाली इस एनलॉग वॉल क्लॉक में बड़े साइज के साथ नंबर दिए गए हैं जिससे की आप आसानी से समय को देख सकें।

    01
  • Global Grabbers New Meditating Sitting Buddha Statue

    अगर आप अपने घर में रखी खाली टेबल या फिर टीवी कैबिनेट की खाली ड्राउर को सजाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है। बुद्ध हमेशा से शांति के महान प्रतीक रहे हैं। तो घर लाने के लिए बुद्ध की मूर्ति से बेहतर Home Decor Item शायद ही कुछ और हो, जो घर को भी सजाएं और बजट से बाहर भी न जाए। हाई क्वालिटी के पॉलीरेसिन मटेरियल के साथ बना यह शोपीस हल्के वजन में आता है और घर को एक सुंदर लुक देने का काम करता है। 18.5 सेमी की लंबाई, 8 सेमी की चौड़ाई और 25 सेमी की हाइट के साथ आने वाले बुद्ध के शोपीस में आपको ब्लैक और गोल्डन के अलावा और भी कई सारे रंग देखने को मिल जाते हैं, जिनका चुनाव आप घर की सजावट के अनुसार कर सकते हैं।

    02
  • Amazon Brand - Solimo Leaves Metal Wall Decor

    आप चाहें कमरे को कितना भी सजा लें, अगर उसकी दीवारों पर काम नहीं करेंगे तो बात नहीं बनेगी। इसलिए तो हम ये वॉल डेकोर का आइटम आपके लिए किफायती कीमत में लेकर आए हैं। इस वॉल डेकोर को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए इसमें मैटल से बनी पत्तियों का डिजाइन दिया गया है। 3 अलग-अलग डिजाइन के फोटो फ्रेम के साथ आने वाले इस दीवार की सजावट में लैंडस्केप दिशा दी गई है। इसका इस्तेमाल करके आप लिविंग रूम की दीवार को सजा सकते हैं। फ्लोरल थीम के साथ आने वाले इस मैटल के होम डेकोर में रेक्टेंगल शेप देखने को मिल जाती है।

    03
  • URBAN INSPIRATIONS Metal Wall Clock Big

    एनलॉग डिस्प्ले के साथ आने वाली यह बड़े साइज की दीवार घड़ी आपके लिविंग रूम में लगकर उसकी सजावट को और ज्यादा बढ़ा सकती है। ब्लैक और गोल्डन रंग में आने वाली इस दीवार घड़ी में आपको फूलों का डिजाइन भी देखने को मिल रहा है जो घर की शोभा को और बढ़ा देता है। मैटल के मटेरियल से बनी यह दीवार घड़ी किफायती दाम में रहते हुए घर सजाने का एक बढ़िया विकल्प है। मॉर्डन स्टाइल में आने वाली यह वॉल क्लॉक चलते वक्त आवाज नहीं करती है। बेडरूम, लिविंग रूम और यहां तक की डाइनिं रूम तक में लगाने के लिए बढ़िया चॉइस रहने वाली इस घड़ी में बड़ा साइज देखने को मिल रहा है, जिससे की आपके कमरे की दीवार सिर्फ एक ही सजावट के सामान से स्टाइलिश बन सकें।

    04
  • tu casa Foldable Metal Floor Lamps

    अब घर की सजावट करनी है और उसमें लाइट का प्रयोग न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। इसकी बात को ध्यान में रखते हुए बजट फ्रेंडली रेंज में आप इस फ्लोर लैंप को अपना बना सकते हैं और घर के लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक को सजा सकते हैं। इसकी खासियत ये है कि इसे आप आसानी से फोल्ड भी कर सकते हैं। मैटल के बेस मटेरियल से बना यह फ्लोर लैंप बेज कलर में मिल रहा है। इसमें स्विच टाइप टच दिया गया है। मॉर्डन स्टाइल वाले इस फ्लोर लैंप की मदद से आप अपने घर की सजावट को एक नया रूप दे सकते हैं।

    05

1000 रुपये में घर की सजावट का सामान लेते हुए कौन-सी बातों का रखना चाहिए ध्यान?

अभी तक आपको लगता होगा की इतने कम दाम में घर की सजावट कैसे ही हो सकती है, लेकिन अगर अब आपको पता चल ही गया है कि ये मुमकिन है तो चलिए इस बारे में भी जान लेते हैं कि सजावट का सामान लेने से पहले आपको कौन-सी बातों पर गौर करना चाहिए। हर घर में अलग-अलग कमरे होते हैं जिनकी सजावट का सामान भी विभिन्न होता है। अब ऐसे में आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए कि आपको कौन-से कमरे को सजाना है और उसमें भी कौन-सी जगह को, जैसे कि दीवार, कोना या फिर अहम स्पेस या पूरे कमरे को। उदाहरण के तौर पर दीवार पर पेंटिंग या तस्वीरें लगा सकते हैं, कोने में पौधे रख सकते हैं, या पूरे कमरे में फर्नीचर, पर्दे, कालीन आदि लगा सकते हैं। ये जान लेने के बाद अब आप सजावट का सामान देखें, और अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखें। इसके बाद आपको विकल्प की क्वालिटी और मजबूती पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप नए लुक के साथ अपने घर को सजाना है तो इस बारे में भी गौर करें कि आप उसकी सजावट के सामान का चुनाव करें जो इस समय ट्रेंड में हो। इसके लिए आप ऑनलाइन घर को सजाने के तरीकों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मैं 1000 रुपये के अंदर अपने घर को कैसे सजा सकती हूँ?
    +
    आप DIY परियोजनाओं, पुराने सामान को नया रूप देने और किफायती सजावट विकल्पों का उपयोग कर सकती हैं। अगर आप सजावट का सामान लेना चाहती हैं तो वो भी आपको इस रेंज में देखने को मिल जाएगा। इस लिस्ट में फोटो फ्रेम से लेकर दीवार पर लगने वाली घड़ी, इंडोर प्लांट्स और यहां तक की पर्दे आदि मिल जाते हैं।
  • क्या मैं 1000 रुपये के अंदर घर के लिए कलाकृति ले सकती हूँ?
    +
    हाँ, आप स्थानीय कलाकारों से या ऑनलाइन सस्ते प्रिंट और फ़्रेम ले सकती हैं। इसकी मदद से आपके घर की दीवारों को एक नया लुक मिलेगा और कमरे का लुक भी बेहतर हो जाएगा।
  • कम बजट में पौधों से घर को कैसे सजाएं?
    +
    इसके लिए आप चाहें तो नर्सरी से या फिर ऑनलाइन ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म से छोटे पौधे ले सकते हैं। और उन्हें घर के अलग-अलग कोनों मे लगा सकते हैं। पौधों की शोभा को और बढ़ाने के लिए उन्हें आप सजावटी गमलों में लगाएं।