सोफा एक ऐसा फर्नीचर है, जिसके बिना घर का लिविंग रूम अधूरा है। घर आने वाले मेहमानों को बिठाना हो या फिर सदस्यों को एकसाथ बैठकर बातें करनी हों, अक्सर लिविंग रूम में पड़ा सोफा ही काम आता है। ऐसे में अगर आपका सोफा पुराना हो चुका है और वह लिविंग रूम की शोभा भी बिगाड़ रहा है तो आप तीन आसान तरीकों को आजमा सकते हैं। जी हां, मात्र 3 तरीकों से आप अपने पुराने सोफा को नया जैसा बना सकते हैं। फिर चाहें, आपके घर में किसी भी आकार और प्रकार का सोफा क्यों ना हो, आप उसे 3 आसान तरीकों के साथ नए जैसा बना सकते हैं। इसके लिए ना तो आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी और ना ही मोटी रकम चुकानी होगी, क्योंकि सोफा को नया बनाने के लिए आपको अमेजन पर सुंदर चीजें बजट में ही मिल जाएंगी। आप इन्हीं चीजों का इस्तेमाल करके अपने पुराने सोफा को नए जैसा बनाने के साथ ही लिविंग रूम की साज-सज्जा को भी बेहतर कर सकते हैं।
सोफा को नए जैसा बनाने के लिए 3 आसान तरीके
अपने पुराने सोफे को नए जैसा बनाने के लिए आप सोफा कवर, कुशन कवर और रनर जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, ये 3 चीजें ऐसी हैं, जो आपके पुराने सोफा को सुंदर और आकर्षक बना सकती हैं। इन तीनों चीजों का चुनाव आप अपनी पसंद, लिविंग रूम की सजावट और सोफा के प्रकार के अनुसार कर सकते हैं-
- सोफा कवर- ये ना सिर्फ आपके पुराने सोफा को नए जैसा दिखा सकते हैं, बल्कि उसके ऊपर पड़ने वाली धूल-मिट्टी को भी रोकेंगे। 3 सीटर, 4 सीटर, 5 सीटर और अलग-अलग आकार वाले सोफा के लिए विभिन्न प्रकार के कवर उपलब्ध होते हैं। आजकल फ्लोरल और वेलवेट सोफा कवर चलन में हैं।
- सोफा रनर- पुराने सोफा को नए जैसा दिखाने और ट्रेंडी तरीके से सजाने के लिए आप रनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आजकल काफी चलन में हैं और सोफा को आकर्षक भी दिखाते हैं। इनमें हाथों से बुने हुए विकल्प अक्सर पसंद किए जाते हैं। इन्हें आपको सोफा के ऊपर फैलाकर डालना होता है।
- कुशन कवर- अगर आपके सोफा के ऊपर कुशन नहीं है, तो आप नए कुशन ले सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास पहले से कुशन हैं, तो आप उनके कवर बदल सकते हैं। नए रंग और डिजाइन के कुशन कवर सोफा को अलग और नया दिखा सकते हैं। इसके लिए बोहो स्टाइल वाले कवर भी चुन सकते हैं, जो आजकल ट्रेंड में भी हैं।