शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और कपड़ों, मेकअप और खाने के साथ-साथ सजावट पर भी काफी पैसे खर्च करने पड़ते है। वेडिंग प्लानर्स से लेकर फूल वाले सजावट के लिए हर किसी की पीछे लगना पड़ता है तब जाकर मनचाहा इंतजाम मिलता है। संगीत, शादी और रिसेप्शन जैसे कार्यक्रम तो वेन्यू से होते हैं लेकिन आजकल Haldi-Mehendi जैसे कार्यक्रम घर से ही करना का ट्रेंड शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर की शादी में हल्दी-मेहंदी की सजावट खुद से करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही Decoration Items जिनकी मदद से घर की सजावट एकदम सुंदर और आकर्षक हो सकती है। घर की शादी में खुद से सजावट करना न सिर्फ किफायाती होता है, बल्कि दूल्हा-दुल्हन को भी खास महसूस करता है। वहीं, ऐसे कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा तड़क-भड़क सजावट की जरूरत नहीं होती है जिस वजह से यह आसानी से घर के सभी लोग मिलकर कर सकते हैं।
ऐसे ही अन्य कई सजावट की चीजों की जानकारी मिलेगी साज-सज्जा पर