दिवाली के लिए हर कोई काफी उत्साहित होगा और तैयारियां भी जोरो-शोरों पर हैं। घर की सजावट और मेकओवर दिवाली का एक खास हिस्सा होता है। लोग इस त्योहार पर घर पर नया फर्नीचर भी लेकर आते हैं, जो घर की सजावट तो करता ही है साथ-साथ उसे एक नया रूप भी देता है। अगर घर का ज्यादा डेकोरेशन न भी किया हो, तो भी Diwali Decoration में नया फर्नीचर जान डालने का काम कर सकता है। इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही सुंदर विकल्प जिनकी मदद से आपके घर का आकर्षक मेकओवर हो सकता है। सोफा, सेंटर टेबल, बार युनिट, टीवी यूनिट और आर्म फर्नीचर जैसी चीजें दिवाली पर आपके घर के इंटीरियर को एक नया लुक दे सकती हैं और साथ ही ये लंबे समय चलेंगी भी।
घर की सजावट के तमाम आइडिया मिलेंगे साज-सज्जा पर