मार्केट में वैसे कई ब्रांड्स के गद्दे देखने को मिलते हैं जिनमें स्लीपवेल एक पुराना व भरोसेमंद नाम है। बढ़िया गुणवत्ता वाले मटेरियल से बनी व एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन की गईं स्लीपवेल मैट्रेस में आपको सिंगल बेड, क्वीन साइज और किंग साइज वाले विकल्प मिल जाएंगे। इसके अलावा पीठ के दर्द को कम करने और शरीर की मुद्रा को सही रखने के लिए डिजाइन की गईं ऑर्थोपैडिक Sleepwell Mattress की बड़ी रेंज भी देखने को मिलती है।
स्लीपवेल मैट्रेस फर्मनेस, कोमलता, दबाव से राहत, वेंटिलेशन, एक प्लश टॉप, आरामदायक कवर, बढ़िया फोम और क्विल्टेड फैब्रिक जैसी सुविधाओं के साथ आती हैं। वहीं, इनकी मैट्रेसेस पर आपको 10 साल तक की वॉरंटी भी मिल जाएगी। स्लीपवेल की Mattress For Bed में आपको रिवर्सेबल डिजाइन वाले ऑप्शन भी मिलेंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर दोनों तरफ से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मैट्रेस को फर्म पीयू फोम, बुने हुए कपड़े, डबल लेयर स्लीपवेल क्विल्टेड क्विल्टिंग और स्लीपवेल सॉफ्ट रेसिटेक फोम जैसी चीजों से बनाया जाता है, जो इसकी लाइफ और आपके आराम को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं।