अगर आप अपने घर के लिए कुछ अलग तरह के पौधे की तलाश में हैं आप बोनसाई पौधा लगा सकते हैं। आजकल लोग घरों में बोनसाई पौधे को खूब पसंद कर रहे हैं। इन्हें घर में लगाने से खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। यहां पर हम आपके लिए 5 अलग-अलग तरह के बोनसाई पौधे लेकर आएं हैं, जो काफी सुंदर हैं और आपके घर की सजावट में चार चांद लगा सकते हैं। ये सभी पौधे गमले के साथ मिल रहे हैं। यानि इनके लिए आपको अलग से गमला भी लेने की जरूरत नहीं होगी। ये सभी इनडोर प्लांट हैं, जिन्हें रखरखाव की भी ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। ये कम पानी और कम सूरज की रोशनी में आसानी से पनपते हैं। खास बात यह है कि इन Bonsai Plant को आप घर के किसी कमरे या फिर ऑफिस में भी रख सकते हैं। आकार में काफी छोटे ये पौधे किसी भी जगह की साज-सज्जा को निखारने का काम करते हैं।
बोनसाई पौधों की देखभाल कैसे करें?
- समय से पानी दें- वैसे तो इनडोर बोनसाई प्लांट को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन नियमित रूप से पानी देना भी आवश्यक है अपने बोनसाई पौधे में उतना ही पानी दें जितनी उसको आवश्यकता हो। बस ध्यान रखें कि मिट्टी अधिक गीली न हो।
- धूप और छाया- इनडोर बोनसाई पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। बस उसे हल्की रोशनी वाली जगह पर रखें।
- पौधे की कटाई-छंटाई- घर में रखे बोनसाई पौधों की नियमित रूप से कटाई-छंटाई भी करते रहना चाहिए, ताकि पौधा एक साइज में बना रहे।
- खाद देना- अगर आप चाहते हैं कि आपका पौधा अच्छे से विकास करे तो उसे नियमित रूप से खाद भी देते रहें।