अपने छोटे घर या फिर घर में मौजूद किसी छोटे हिस्से को सजाने के लिए आप यहां कुछ बजट फ्रेंडली डेकोर आइटम्स देख सकते हैं। हम आपके लिए Amazon पर मिलने वाले कुछ ऐसे शानदार डेकोर आइटम्स के विकल्प लेकर आएं हैं, जो छोटी जगह के इंटीरियर के लिए अच्छे हो सकते हैं। वहीं, किफायती कीमत में आने की वजह से ये आपके बजट में भी आसानी से फिट हो सकते हैं। छोटी जगह को आकर्षक और आधुनिक दिखाने के लिए आप कुछ प्रमुख चीजें (जैसे घड़ी, ओटोमन चेयर, वुडन शेल्फ, हैंगिंग लाइट और मेटल वॉल डेकोर) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके साथ आप अपने छोटे फ्लैट, घर या फिर कमरे की साज-सज्जा को बेहतर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
छोटी जगहों को इन 5 चीजों के साथ बजट में सजाएं
जगह और बजट दोनों कम है, तो आप कुछ खास चीजों का इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकते हैं। हालांकी, इसके लिए आपको घर की थीम, अपनी पसंद और आकार का ध्यान रखना जरूरी है। यहां अमेजन पर मिलने वाली 5 चीजों को शामिल किया गया है, जो आपके छोटे आशियाने को सुंदर बना सकती हैं-
- घड़ी- दीवार पर लगाई जाने वाली घड़ी सालों से घरों में अपनी जगह बनाए हुए है। हालांकी, जहां पहले सिर्फ कुछ ही प्रकार की घड़ियां मिलती थीं, तो वहीं अब आपको इनमें कई सारे रंग और डिजाइन के विकल्प मिल जाते हैं। दीवार को सजाने और समय देखने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है।
- ओटोमन चेयर- आजकल ओटोमन स्टूल और कुर्सी दोनों चीजों का ट्रेंड है। ऐसे में आप छोटी जगह में सोफा, रिक्लाइनर की जगह इन्हें जगह दे सकते हैं। इस तरह की कुर्सियां कम जगह में रखी जा सकती हैं और साथ ही सोफा के मुकाबले कम दाम में भी मिल जाती हैं।
- वुडन शेल्फ- लकड़ी से बनी अलमारियां ना सिर्फ घर को सुंदर दिखाती हैं, बल्कि सामान को भी व्यवस्थित करने में मदद करती हैं। ऐसे में आप छोटे घर के लिए आप कम चौड़ी और लंबी वुडन शेल्फ ले सकते हैं। इसके लिए 2 या 3 टाइर वाले डिजाइन अच्छे रहते हैं।
- हैंगिंग लाइट- घर को सजाने, रोशनी पाने और आकर्षक दिखाने के लिए हैंगिंग लाइट शानदार विकल्प हैं। ये आपकी दीवार या फर्श की जगह नहीं घेरती हैं, और देखने में भी मॉर्डन लगती हैं। इन्हें आप छोटे घर में किचन, लिविंग एरिया या फिर बेडरूम में भी लगा सकते हैं।
- मेटल वॉल डेकोर- इस तरह के आइटम आजकल घर को सजाने के लिए काफी पसंद किए जा रहे हैं। घर में कम जगह है, तो फर्श पर ज्यादा चीजें रखने से अच्छा है दीवार को सजाएं। इसके लिए आप मेटल से बने वॉल डेकोर पीसेज देख सकते हैं, जो घर को आधुनिक दिखाते हैं।