घर में अचानक मेहमान आ जाए या कैम्पिंग के लिए जाते समय अक्सर पोर्टेबल बेड की जरूरत होती है। ऐसे में आपके लिए एयर मैट्रेस उपयोगी हो सकते हैं। यहां पर 5 मशहूर एयर मैट्रेस की जानकारी दी जा रही है और ये सभी आपको अमेजन पर आराम से मिल जाएंगे। टिकाऊ मटेरियल से बने ये गद्दे आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। एयर मैट्रेस कोई आम गद्दा नहीं बल्कि ये एक बेड की तरह होता है, जिसमें हवा भरकर इसे सोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह प्लास्टिक या रबर जैसे मजबूत और लचीले मटेरियल से बना होता है। इसमें पंप की मदद से हवा भरा जाता है। इसमें हवा भरना बेहद आसान है। हवा भरकर इसे अपनी सुविधा के अनुसार आप नरम या सख्त बना सकते हैं। वहीं जरूरत खत्म होने पर इसकी हवा को निकाल कर इसे मोड़ कर रखा जा सकता है, जिससे ये ज्यादा जगह भी नहीं घेरते हैं और इन्हें आप घर में कहीं भी सेट कर सकते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं मशहूर ब्रांड के इन गद्दों पर-
मैट्रेस के अलावा घर के लिए जरूरी और सजावटी सामानों की जानकारी के लिए आप साज-सज्जा की मदद ले सकते हैं।