रोजाना ऑफिस के काम के लिए एक ही पोजीशन में देर तक बैठकर काम करना मुश्किल हो जाता है। अक्सर डेस्क जॉब करने वालों को कमर, गर्दन दर्द की शिकायत रहती है। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है खराब कुर्सी। अगर आपको भी लगातार 8 से 9 घंटे तक कुर्सी पर बैठे रहना पड़ता है, तो ज्यादा देर किए बिना एक आरामदायक कुर्सी ले लेनी चाहिए। यहां पर नीलकमल ब्रांड की 5 कुर्सियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। ये सभी कुर्सियां बेहतरीन क्वालिटी व किफायती दाम वाली हैं और ये अमेजन पर भी उपलब्ध हैं। यहां बताई जा रही कुर्सियां अलग-अलग आकार, बनावट क्वालिटी के हिसाब से मिल रही हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के अनुसार लिया जा सकता है। अच्छी क्वालिटी के फोम बनी इनकी सीट आरामदायक होती है, जिससे आप घंटों तक इनपर बैठ कर काम कर सकते हैं। वहीं इनमें ऊंचाई को समायोजित करने की सुविधा भी मिल रही है। तो चलिए नजर डालते हैं इन कुर्सियों पर-
ऑफिस चेयर या फिर घर के लिए जरूरी और सजावटी सामानों की जानकारी के लिए आप साज-सज्जा की मदद ले सकते हैं।