खूबसरूत और चमकदार बाल की चाह किसे नहीं होती? इसके लिए उनका खास ख्याल रखना काफी जरूरी होता है, जिसके लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हीं में से एक है कंडीशनर। हेयर कंडीशनर शैम्पू के बाद लगाया जाने वाला प्रोडक्ट है जो बालों की जड़ों को देने, क्यूटिकल को मुलायम बनाने और उनकी देखभाल, बनावट और चमक में सुधार करने के लिए लगाया जा सकता है। जहां, शैम्पू गंदगी और तेल को हटाकर बालों को साफ करता है, तो कंडीशनर इन खोए हुए तत्वों को वापस लौटा सकता है। लेकिन सवाल यह है कि बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन-सा रहेगा? इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बालों की बनावट और समस्या को समझना होगा और फिर एक सही इंग्रीडियंट्स वाले कंडीशनर का चुनाव करना होगा। हर किसी की जरूरत के हिसाब से एक अच्छा कंडीशनर अलग-अलग हो सकता है, जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। वहीं, ब्यूटी बास्केट पर आपको स्किनकेयर, हेयरकेयर व मेकअप संबंधित काफी जानकारी मिल सकती है।
सही कंडीशनर के लिए समझना होगा बालों की बनावट व जरूरत को
- रूखे बाल- इस तरह के बालों के लिए आर्गन ऑइल, शीया बटर, नारियल तेल या हायलूरोनिक एसिड जैसे हाइड्रेटिंग तत्वों से युक्त डीप मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करना सही होता है। अपने बालों के प्राकृतिक तेलों को खोने से बचाने के लिए सल्फेट-मुक्त लेबल वाले उत्पादों का इस्तेमाल करना सही होगा।
- घुंघराले बाल- अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो ऐसे कंडीशनर का चुनाव करनी चाहिए जो भरपूर नमी और पोषण प्रदान करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि घुंघराले बाल ज़्यादा रूखे और उलझे हुए होते हैं। पतले और सीधे बालों के लिए बनाए गए कंडीशनर उन्हें पर्याप्त नमी या पोषण प्रदान नहीं कर सकते हैं।
- कलर किए हुए बाल- ऐसे बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर वह होता है जो रंग-सुरक्षित, सल्फेट-मुक्त फॉर्मूला वाला हो और नमी और सुरक्षा पर केंद्रित हो। ऐसे बालों के लिए खास तरह से बनाए हुए कंडीशनर के विकल्प आपको देखने को मिल जाएंगे। ये कंडीशनर कोमल इंग्रीडियंट्स से बने होते हैं जो आपके बालों के रंग को समय से पहले फीका पड़ने से रोकते हैं।
- बेजान बाल- आर्गन, नारियल या शीया बटर जैसे प्राकृतिक तेलों से भरपूर फॉर्मूल वाले कंडीशनर बेजान बालों के लिए काफी अच्छे हो सकते हैं। ये बालों को गहराई से नमी प्रदान कर सकते हैं और उसे बनाए भी रख सकते हैं। केराटिन और ग्लिसरीन जैसे तत्व भी बालों को मुलायम बना सकते हैं।
- डैंडर्फ की समस्या- रूसी के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर समस्या की जड़ को खत्म करने के साथ-साथ बालों को नमी भी प्रदान करने वाला होना चाहिए। ऐसे कंडीशनर चुनें जिनमें जिंक पाइरिथियोन, पाइरोक्टोन ओलामाइन या सैलिसिलिक एसिड जैसे एंटीफंगल तत्व हों। ये तत्व स्कैल्प पर यीस्ट की अत्यधिक बढ़त को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जो रूसी का एक प्रमुख कारण माने जाते हैं।
तो आइए डालते हैं बड़े ब्रांड्स के कंडीशनर के कुछ विकल्पों को
Loading...
Top Five Products
Loading...
L'Oreal Paris Hyaluron Moisture 72H Moisture Sealing Conditioner
Loading...
हायलूरॉनिक एसिड के गुणों से युर्त यह कंडीशनर L’oreal Paris का है। रूखे और बेजान बालों के लिए यह कंडीशनर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है, जो उन्हें हायड्रेशन देने में मदद करेगा। यह कंडीशनर आपके बालों को चमकदार और उलझन मुक्त बाना सकता है, जिनमें 72 घंटे तक नमी को बनाई रह सकती है। इसका त्वचा की देखभाल से प्रेरित फॉर्मूला, सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त हो सकता है।
01
Loading...
Loading...
Schwarzkopf Professional Bonacure Color Freeze Conditioner
Loading...
एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया यह कंडीशनर Schwarzkopf का है जो उन बालों के लिए अच्छा हो सकता है जिनपर कलर किया गया हो। PH4.5 टेक्नलॉजी वाला यह कंडीशनर आपके बालों पर किए गए कलर को आसानी से पीका नहीं पड़ना देगा और साथ ही उनकी चमक को भी बनाए रखने में मदद करेगा। इसमें मौजूद Vegan Keratin बालों को चमक, मजबूती और मजबूती देना का काम करेगा। फूलों की खुशबू वाले इस कंडीशनर की मदद से आपके बालों से काफी अच्छी खुशबू आएगी और ये सुरक्षित इंग्रीडियंट्स के साथ तैयार किया गया है।
02
Loading...
Loading...
BBLUNT Intense Moisture Conditioner
Loading...
बेजान और फ्रिजी बालों के लिए यह कंडीशनर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसे BBLUNT ने तैयार किया है। जोजोबा और विटामिन ई से युक्त यह इंटेंस मॉइस्चर कंडीशनर सूखे बालों को पोषण और नमी प्रदान कर सकता है, जिससे वे चिकने और चमकदार लगेंगे। अन्य कंडीशनरों के विपरीत ,इसे विशेष रूप से सभी भारतीय बालों के प्रकार और बनावट के अनुरूप तैयार किया गया है। कलर-प्रोटेक्ट फॉर्मूला से भरपूर यह कंडिशनर उन बालों के लिए भी सही हो सकता है जिनपर रकलर किया गया हो। यह सिग्नेचर शाइन टॉनिक से युक्त है जो न केवल आपके बालों को हाइड्रेट कर सकता है, बल्कि हर बार इस्तेमाल के बाद सैलून जैसी चमक भी दे सकता है।
03
Loading...
Loading...
Dove Beautiful Curls Detangling Conditioner
Loading...
यह कंडीशनर मशहूर ब्रांड Dove का है जिसे खासकर घुंघराले बालों के लिए तैयार किया गया है। यह आपके बालों को तुरंत सुलझा सकता है जिससे कर्ल मुलायम होते हैं और कम टूटते हैं। इसे कलर किए हुए बालों पर भी आसानी से लगाया जा सकता है। यह घुंघराले बालों के सबसे रूखे मोड़ों और घुमावों में नमी ला सकता है। इसमें एलो, शिया बटर, नारियल तेल और ग्लिसरीन जैसे हाइड्रेटिंग तत्व शामिल हैं। इसे खासकर भारतीय घुंघराले और लहराते बालों के लिए तैयार किया गया है। यह कंडीशनर PETA द्वारा भी प्रमाणित है।
04
Loading...
Loading...
WishCare Unscented Unscented Ceramide Anti Dandruff Conditioner
Loading...
अगर आफको रूसी की समस्या है तो WishCare का यह कंडिशनर अच्छा विकल्प हो सकता है। पिरोक्टोन ओलामाइन और प्री+प्रोबायोटिक्स से युक्त यह कंडीशनर रूसी से लड़ सकता है, साथ ही स्वस्थ स्कैल्प वातावरण बनाए रखता है और रूसी से होने वाले नुकसान को कम करता है। सेरामाइड्स, पैन्थेनॉल और हायलूरोनिक एसिड से निर्मित यह प्रोडक्ट बालों को गहराई से पोषण दे सकता है, नमी को बरकरार रख सकता है और मुलायम, अधिक हाइड्रेटेड बाल प्रदान कर सकता है। यह कंडीशनर बालों की मजबूती को बढ़ा सकता है और प्रदूषण तथा सूर्य के प्रकाश जैसे बाहरी तनावों से होने वाले नुकसान को भी रोक सकता है। इससे बाल मजबूत होते हैं, टूटना कम होता है और रूसी से होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकता है। बिना किसी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया गया यह कंडीशनर वीगन भी है और इसमें पैरबन भी नहीं हैं।
05
Loading...
निशकर्ष पर डालें एक नजर
मार्केट में उपलब्ध तमाम विकल्पों में से किसी एक को सबसे अच्छा कहना काफी मुश्किल हो सकता है। हालांकि, एक ‘अच्छा’ कंडीशनर आपके बालों के प्रकार और चिंताओं पर निर्भर करता है, क्योंकि अलग-अलग कंडीशनर सूखापन, घुंघरालेपन, क्षति या बालों के झड़ने जैसी समस्याओं को लक्षित करते हैं। हालांकि, आपके बाल चाहे जैसे हो हमेशा एक अच्छे ब्रांड के कंडीशनर का चयन करने की ही कोशिश करनी चाहिए, जो प्राकृतिक तत्वों से बना हो और जिसमें हानिकारक केमिकल या चीजों का इस्तेमाल न किया गया हो। आप अपने बालों के हिसाब से एक सही फॉर्मुला वाल कंडीशनर चुन सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो किसी डॉक्टर की सताह सेने के बाद भी अपने बालों की समस्याओं और प्रकार के हिसाब से सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बजट के हिसाब से भी सामान्य या प्रीमियम ब्रांड का कंडीशनर चुन सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...