गर्मी और मानसून में भी अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है तो इसके लिए पालर में पैसे देने की जगह अपने लिए एक बढ़िया फेस पैक का चुनाव कर लें। जिसे आप जरूरत पड़ने पर आसानी से जब मन चाहें तब इस्तेमाल कर सकें और चमकता हुआ चेहरा पा सकें। चाहें धूप से बचने के लिए आप कितना भी कुछ क्यों न कर लें, लेकिन चेहरे पर टैनिंग हो ही जाती है और अगर समय रहते टैनिंग का दूर न किया जाए तो ये हमेशा के लिए आपकी त्वचा की रंगत को खराब कर सकती है। ऐसे में अगर आपके पास अभी तक एक बढ़िया टैनिंग को हटाने वाला फेस पैक नहीं है तो परेशान न हो क्योंकि हम आपको कुछ बढ़िया कंपनी के विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप ब्यूटी बास्केट पर जा सकते हैं।
डी टैन फेस पैक के अनोखे फायदे
जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की डी टैन फेस पैक का असली काम चेहरे पर से टैनिंग को हटाने का होता है, लेकिन इसके कुछ और फायदे भी है जिनके बारे में शायद आपको जानकारी न हो। दरअसल डी टैन फेस पैक त्वचा की रंगत को निखारने के साथ उसको मुलायम बनाने का काम भी करते हैं। काफी सारे डी-टैन फेस पैक में एक्सफोलिएटिंग एजेंट होते हैं जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा चिकनी और चमकदार दिखती है। इसके अलावा ये आपकी त्वचा को हाइट्रेड करने का काम भी करते हैं। इसकी मदद से आपके चेहरे की त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है। इसके अलावा कुछ डी-टैन फेस पैक में ऐसे तत्व भी मौजूद होते हैं जो चेहरे पर होने वाले मुँहासों और ब्लैकहेड्स को कम करने में सहयोगी रहते हैं।