Karwa Chauth 2025 पर लगाएं आसान और सुंदर Mehndi, फटाफट बनेगी Design

यहां दिए गए स्टेनसिल की मदद से आप भी Karwa Chauth 2025 पर फटाफट सुंदर Mehndi Designs बना सकती हैं। चाहें आपको मेंहदी लगाना आता हो या फिर नहीं, इनके जरिए मिनटों में पूरा हो जाएगा आपका काम।

Karwa Chauth पर स्टेनसिल से लगाएं सुंदर मेंहदी

किसी भी सुहागन के लिए करवा चौथ का दिन बेहद खास होता है। इस दिन सभी महिलाएं 16 श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं, और इनमें मेंहदी भी आती है। ऐसे में जिन महिलाओं को मेंहदी लगानी नहीं आती है या फिर इसके लिए ज्यादा समय नहीं है, वो यहां दिए गए स्टेनसिल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, इनमें पहले से ही Mehndi Designs बने होते हैं, और आपको बस उसी के ऊपर से मेंहदी को हाथ पर भर देना होता है। ये मेंहदी लगाने के काम को बेहद आसान और तेज बनाते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों बच सकते हैं। हम आपके लिए कुछ शानदार डिजाइन वाले स्टेनसिल्स लेकर आए हैं, जिनके साथ आप Karwa Chauth 2025 के शुभ मौके पर सुंदर मेंहदी लगा सकती हैं। आप नीचे इनके विकल्प देख सकती हैं।

करवा चौथ के मौके पर अन्य श्रृंगार से जुड़ी जानकारी देखने के लिए आप ब्यूटी बास्केट कैटेगरी पर जा सकती हैं।

Loading...

  • Loading...

    Ivana's Full Hand Mehndi Stencil Design Full Hand Set

    Loading...

    4 के सेट में आने वाले ये हिना स्टेनसिल्स आप आसानी से मेंहदी लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आफको पूरे हाथों को भरने वाला सुंदर डिजाइन मिलता है, जो Karwa Chauth पर बेहद खूबसूरत लगेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले हाथों को साफ करना होगा। उसके बाद आपको हाथों पर जितनी लंबी मेंहदी लगानी है, उतना इसे काट कर चिपका सकते हैं। इसके बाद इसमें दिए गए पैटर्न में मेंहदी भर दें और बस कुछ ही मिनटों में आपका काम हो जाएगा। करीब 30 मिनट के बाद आप टेंपलेट को हटा सकती हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Heena Mehndi Sticker for Hands and Feet

    Loading...

    इन स्टेनसिल्स के जरिए आप हाथों से लेकर पैरों तक पर सुंदर डिजाइन वाली मेंहदी लगा सकती हैं। यह ट्रेडिशनल लुक के लिए क्लासिक भारतीय डिजाइनों और सुंदर कलाकृति से युक्त मेंहदी पैटर्न में आता है। इसे हाई-क्वालिटी के टेंप्रेररी टैटू इंक के साथ तैयार किया गया है, जो कि लगभग हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित हो सकता है। यह 4 के सेट में आते हैं, जिनके जरिए आप करवा चौथ पर मिनटों में सुंदर डिजाइन वाली मेंहदी लगा सकती हैं। इसके जरिए कलाई से लेकर उंगलियों तक की मेंहदी लगाई जा सकती है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    JMC Unique Mehndi Stencil Mehendi Bridal

    Loading...

    इस एक पैक में आपको 14 अलग-अलग डिजाइन मिलते हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह की मेंहदी मिनटों में लगा सकती हैं। इन्हें कागज, प्लास्टिक, विनाइल जैसे मटेरियल से बनाया गया है, जो कि त्वचा के लिए अनुकूल और सुरक्षित रहते हैं। इन टेम्पलेट का आकार औसत है। ऐसे में अगर यह आपके हाथ में फिट नहीं आता है, तो आप इसे कैंची के जरिए सुविधाजनक आकार में काट सकती हैं। इन्हें बस आसान 4 स्टेप में इस्तेमाल करके आप त्योहार पर सुंदर मेंहदी हाथों Karwa Chauth 2025 में लगा सकती हैं।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Full Hand Mehndi Stencil Design Full Hand Set

    Loading...

    पूरे हाथ के डिजाइन में आने वाला यह स्टेनसिल कलाई से लेकर ऊंगलियों तक को सुंदर मेंहदी डिजाइन के साथ भर सकता है। 2 के सेट में आने वाले इस स्टेनसिल में आपको कुल 4 पीस मिलते हैं। इनके साथ आप दोनों हाथों पर आगे और पीछे दोनों तरफ मेंहदी लगा सकती हैं। इसे त्वचा के लिए सुरक्षित रहने वाले पॉलीविनाइल क्लोराइड मटेरियल से बनाया गया है। इस सूखी त्वचा पर लगाने की सलाह दी जाती है और इन्हें आप कलाई से लेकर उंगलियों तक पर लगा सकती हैं।

    04

    Loading...

  • Loading...

    ARSRA heena tattoo Full Hand and all body Mehndi Tattoo Sticker

    Loading...

    पारंपरिक भारतीय कला से प्रेरित इस मेंहदी स्टेनसिल को सुंदर और आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। ये मेहंदी पैटर्न पूरे हाथ को सुंदर ढंग से कवर करते हैं। वहीं, इनका सरल चिपकाने और निकालने वाला डिजाइन, बिना किसी गंदगी और परेशानी के मेंहदी लगाने की सुविधा देता है। इन्हें त्वचा के अनुकूल रहने वाला हाई-क्वालिटी मटेरियल के साथ तैयार किया गया है, ताकि टेंप्रेररी तौर पर भी इन्हें सुरक्षित तरह से इस्तेमाल किया जा सके। इनका ट्रेडिशनल डिजाइन आपको 2025 के करवा चौथ पर खूबसूरत दिखा सकता है।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • इस साल करवा चौथ का क्या मुहूर्त है?
    +
    Karwa Chauth व्रत का समय 2025: इस बार करवा चौथ व्रत सुबह 06 बजकर 19 मिनट से प्रारंभ होगा और रात 08 बजकर 13 मिनट तक रखा जाएगा। व्रत की कुल अवधि 13 घंटे 54 मिनट की है।
  • करवा चौथ के लिए कौन सी मेहंदी डिजाइन सबसे अच्छी है?
    +
    यह आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है, लेकिन सरल फ्लोरल डिजाइन और बेल डिजाइन शुरुआती लोगों के लिए अच्छे विकल्प हैं।
  • क्या मैं करवा चौथ के लिए स्टेंसिल का उपयोग करके मेहंदी लगा सकती हूं?
    +
    हां, स्टेंसिल का उपयोग करना आसान है और यह आपको सही डिजाइन बनाने में मदद करता है।