यहां पर महिलाओं के लिए कुछ डैंड्रफ शैंपू के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो जड़ से रूसी की समस्या खत्म कर सकते हैं। साथ ही ये स्कैल्प से पपड़ीदार परत और डेड स्किन सेल्स को हटाकर पोर्स को खोलने का काम करते हैं, जिससे सिर की त्वचा में अच्छे से ब्लड सर्कुलेशन होता है और बालों का गिरना भी काफी हद तक कम हो जाता है। एंटी डैंड्रफ शैंपू रूसी की समस्या से छुटकारा दिलाने के अलावा बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में भी सक्षम होते हैं। इनके इस्तेमाल से स्कैल्प में होने वाली खुजली से भी राहत मिलती है। इसके अलावा कुछ एंटी डैंड्रफ शैंपू में ऐसे तत्व मिले होते हैं, जो डैमेज बालों को नरिशमेंट देकर उन्हें जड़ से मजबूत भी बनाते हैं।
रूसी की समस्या से हैं परेशान तो इन Anti Dandruff Shampoo को कर सकती हैं ट्राई
बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आप यहां बताए जा रहे कुछ Anti Dandruff Shampoo को आजमा सकती हैं। ये जड़ से रूसी की समस्या खत्म करने के साथ ही बालों को पोषण भी देने का काम करते हैं।

Loading...
Loading...
The Derma Co Triple Actives Anti-Dandruff Shampoo (200 ml)
Loading...
2% सैलिसिलिक एसिड, 1% क्लाइम्बाज़ोल और 1% पिरोक्टोन ओलामाइन जैसे ट्रिपल एक्टिव इंग्रेडिएंट्स से भरपूर यह शैंपू डैंड्रफ से छुटकारा के लिए अच्छी पसंद हो सकता है। The Derma Co ब्रांड का यह शैंपू मृत त्वचा, पपड़ी और जमाव को हटा देता है, जिससे रोमछिद्रों को एकदम साफ हो जाते हैं और स्कैल्प एकदम साफ हो जाती है। यह न सिर्फ रूसी की समस्या को खत्म करता है बल्कि उन्हें दोबारा आने से भी रोकता है। अगर आप रूसी के साथ ही खुजली और जलन से परेशान हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
01Loading...
Loading...
Scalpe Pro Daily Anti-Dandruff Shampoo, Removes Dandruff from Source
Loading...
यह Scalpe Pro ब्रांड का एंटी डैंड्रफ शैम्पू रूसी की समस्या के लिए काफी कारगर है। यूनिक 3 वे एक्शन के साथ आने वाला यह शैंपू स्कैल्प से डैंड्रफ हटाने के साथ ही बालों की कंडीशनिंग करता है और बालों को मजबूत बनाता है। 200ml की बॉटल में आने वाला यह शैंपू हर तरह के बालों के लिए उपयुक्त हो सकता है। स्कैल्प प्रो क्लाइम्ब जोल + ZPTO फॉर्मूला के साथ आने वाला यह शैंपू रूसी के मूल कारण को जानकर उसका इलाज करता है और उसको दोबारा आने से रोकता है।
02Loading...
Loading...
Bare Anatomy Anti Dandruff | Reduces Up To 100% Strengthens Hair
Loading...
200 ml की बॉटल में मिलने वाला यह एंटी डैंड्रफ शैम्पू Bare Anatomy ब्रांड का है। यह शैंपू 100% तक डैंड्रफ कम करता है और बालों को मजबूत बनाता है। इस शैंपू में सैलिसिलिक एसिड की खूबियां मिली हुई है, जो रूसी पैदा करने वाले फंगस को टारगेट करता है। साथ ही यह जेंटल एक्सफोलिएंट के रूप में भी काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है और खुजली को दूर करने में मदद करता है। यह Anti-Dandruff Shampoo पैराबेन, थैलेट और सल्फेट फ्री है, जो बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है।
03Loading...
Loading...
Minimalist Anti-Dandruff Shampoo
Loading...
यह एंटी-डैंड्रफ शैम्पू Minimalist ब्रांड का है, जो कि 200ml की बॉटल में मिल रहा है। इस शैंपू को खासतौर पर रूसी से लड़ने, खुजली और जलन वाली स्कैल्प शांत करने और पपड़ी को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है। पिरोक्टोन ओलामाइन और सैलिसिलिक एसिड से भरपूर यह शैंपू रूसी पैदा करने वाले फंगस को टारगेट करता है, पपड़ी को कम करते है और स्कैल्प की अशुद्धियों को प्रभावी ढंग से साफ करता है। यह शैंपू हर तरह के बालों के लिए उपयुक्त है। साथ ही इसका इस्तेमाल महिलाओं के अलावा पुरुष भी कर सकते हैं।
04Loading...
Loading...
Mamaearth Lemon Anti-Dandruff Shampoo
Loading...
अदरक और नींबू की खूबियों वाला यह Mamaearth ब्रांड का एंटी डैंड्रफ शैंपू है, जो सिर से खुजली और पपड़ीदार स्कैल्प को खत्म करता है। जिंक पाइरिथियोन और क्लाइम्बाज़ोल से युक्त यह शैंपू पहले ही वॉश से डैंड्रफ कम करने लगता है। वहीं नियमित इस्तेमाल से सिर से 100% तक डैंड्रफ खत्म हो सकते हैं। यह Antidandruff Shampoo For Women डैंड्रफ कम करने के साथ ही बालों को नरिशमेंट देता है और उन्हें सॉफ्ट और सिल्की बनाता है।
05Loading...
ऐसी ही जानकारी के लिए आप ब्यूटी बास्केट पर क्लिक कर सकती हैं।
इन्हें भी देखें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...
Loading...
Faq's
- एंटी डैंड्रफ शैंपू क्या काम करता है?+एंटी डैंड्रफ शैंपू स्कैल्प से रूसी की समस्या को खत्म करता है। साथ ही कुछ शैंपू रूसी को दोबारा आने से भी रोकते हैं।
- क्या एंटी डैंड्रफ शैंपू स्कैल्प से खुजली को कम करता है?+जी हां, एंटी डैंड्रफ शैंपू रूसी खत्म करने के साथ ही स्कैल्प सेे खुजली को कम करने में भी सक्षम होते हैं।
- क्या एंटी डैंड्रफ शैंपू हर तरह के बालों के लिए सही होते हैं?+जी हां, एंटी डैंड्रफ शैंपू हर नॉर्मल, ड्राई और ऑयली से लेकर हर तरह के बालों के लिए सही होते हैं।
You May Also Like