अगर आप गेमर हैं तो आपको ये पता ही होगा की आपकी जरूरतें एक साधारण लैपटॉप तो पूरी नहीं कर सकता है। इस काम के लिए सर्वोत्तम कंपनियों ने गेमिंग लैपटॉप की एक सीरिज निकाली है। ऐसे में बात अगर अमेजन पर मशहूर एसर कंपनी के गेमिंग सीरिज वाले Predator Laptops की करें तो ये गेमर्स की हर प्रकार की जरूरत को पूरा करने के हिसाब से तैयार किए जाते हैं। इनमें पावरफुल प्रोसेसर और शानदार ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिलते हैं जो हाई लेवल गेमिंग को भी सपोर्ट करते हैं। आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Acer ब्रांड अपने गेमिंग लैपटॉप्स में फास्ट रिफ्रेश रेट जैसे की 120 और 240 हर्टज के साथ बड़ा स्क्रीन साइज देती है। इनमें ज्यादा रैम क्षमता के साथ हाई SSD भी मिल जाती है जिससे की लोड टाइम कम हो सकें और आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकें। इनकी एक खासियत ये भी है कि ये एडवांस लेवल की कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिलते हैं जिससे की गेमर्स लंबे समय तक इनपर गेमिंग का आनंद ले सकें। अमेजन पर मिलने वाले इनके कुछ मॉडल्स में आपको RGB लाइटनिंग की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी जो गेमिंग के अनुभव को और भी बेहतर करन का काम करती है।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप गैजेट गली पर जा सकते हैं।
नीचे आपको प्रीडेटर लैपटॉप के 5 विकल्प देखने को मिल जाएंगे जो अमेजन पर उपलब्ध हैं।