आजकल बाजार में टेलीविजन के इतने सारे ब्रांड उपलब्ध हैं कि घर के लिए एक विकल्प चुनने से पहले काफी सोचना पड़ता है। अगर आप घर के लिए अच्छा सा टीवी लेने की सोच रहे हैं, लेकिन Onida और BPL LED टीवी में से कंफ्यूज हैं, तो यहां इन दोनों ही ब्रांड के टेलीविजन के बारे में जानकारी दी जा रही है, साथ ही इनके कुछ मशहूर मॉडल्स के विकल्प भी दिए जा रहे हैं, जिससे आपको समझने में आसानी होगी कि दोनों ब्रांड में से ज्यादा बेहतर कौन है। दरअसल ये दोनों ही ब्रांड्स किफायती रेंज में एडवांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स से लैस टीवी के बेहतरीन मॉडल्स पेश करते हैं। इन दोनों ही ब्रांड के पास आपको अलग-अलग स्क्रीन साइज के विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने बजट और रूम साइज के हिसाब से चुन सकते हैं। यहां जानें दोनों ब्रांड के टीवी के बारे में-
Onida TV- ओनिडा पुरानी भारतीय ब्रांड है, जिसे शुरुआत में टीवी-सेगमेंट में एक अच्छी उपस्थिति मिली थी। इस ब्रांड के पास आपको 32, 43, 50, 55 जैसे अलग-अलग स्क्रीन साइज में टीवी में मिल जाएंगे। वहीं इनकी शुरुआती कीमत करीब 12,000 रुपये हो सकती है। ओनिडा ब्रांड के पास आपको ज्यादातर बेजललेस या स्लिम डिजाइन वाले टीवी मिल जाएंगे, जिससे आपको स्क्रीन का हिस्सा अधिक दिखता है।
BPL टीवी- BPL ब्रांड टीवी की बात करें तो इस ब्रांड ने बजट-सेगमेंट में अच्छी छाप छोड़ी है। यानी अगर आपका बजट कम है, तो आपके लिए BPL ब्रांड अच्छा विकल्प हो सकता है। इस ब्रांड के पास भी आपको 32 से लेकर 55 इंच तक वाले टीवी के विकल्प मिल जाएंगे। BPL टीवी के कई मॉडल्स में Android ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। पैनल क्वालिटी, ब्राइटनेस और साउंड क्वालिटी के मामले में भी इस ब्रांड के टेलीविजन सही हो सकते हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए आप गैजेट गली पर क्लिक कर सकते हैं।