लैपटॉप लेने से पहले देख लें यह गाइड, जो सही विकल्प चुनने में करेगी मदद!

भारत में किसी एक लैपटॉप को सर्वश्रेष्ठ कहना गलत होगा, इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी गाइड लेकर आए हैं जहां आप अलग-अलग आवश्यकताओं, फीचर्स और बजट के लिहाज से कुछ बेहतरीन मॉडल्स के बारे में जानकारी देख सकते हैं। आप अपनी मूलभूत प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप का चुनाव कर सकेंगे।

सही लैपटॉप चुनने में यह गाइड करेगी आपकी मदद
सही लैपटॉप चुनने में यह गाइड करेगी आपकी मदद

क्या आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? मगर टेक का ज्यादा ज्ञान ना होने की वजह से यह काम आपको बेहद मुश्किल लग रहा है। आपकी परेशानी का हल निकालने के लिए ही हम यह गाइड लेकर आए हैं। इस गाइड में, हम आपको सही लैपटॉप चुनने में मदद करेंगे, चाहे आप छात्र हों, व्यवसायी और कर्मचारी हों, या गेमर हों। हम विभिन्न प्रकार के लैपटॉप, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर और बजट पर चर्चा करेंगे। वहीं, यहां पर हम अमेजन पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन लैपटॉप मॉडल्स की चर्चा करेंगे, जिन्हें उपयोगकर्ताओं द्वारा अच्छी रेटिंग मिली है और इनकी समीक्षा भी सकारात्मक पाई गई है। उन्हीं में से कुछ शीर्ष लैपटॉप मॉडलों को यहां शामिल किया गया है, और साथ ही इस गाइड में खरीदने से पहले विचार करने योग्य महत्वपूर्ण बातें भी शामिल की गई हैं। यह गाइड आपको अपनी गैजेट गली के लिए एक सही, बजट अनुकूल और साथ ही अच्छे प्रदर्शन वाला विकल्प चुनने में मदद कर सकती है।

अपनी जरूरत और बजट को समझें

भारत में मौजूद लैपटॉप में से किसी एक को चुनने के लिए सबसे पहले अपनी जरूरत और बजट को समझना जरूरी है। हर लैपटॉप एक विशेष कार्य के लिए डिजाइन किया जाता है और हर किसी की कीमत भी अलग होती है। ऐसे में आप अपनी जरूरत और बजट को कुछ इस प्रकार से समझ सकते हैं-

  • अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं, तो आपको ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जो आपके पढाई के कार्यों को सरलता से करने में मदद कर सके। इसके लिए सामान्य प्रोसेसर जैसे कि Intel Core i3 या फिर AMD Ryzen 3 अच्छे हो सकते हैं। छात्र अपने लिए ₹30,000-40,000 तक की कीमत का लैपटॉप देख सकते हैं।
  • कामकाजी लोग जो ऑफिस जाते हैं या फिर अपना बिजनेस चलाते हैं, ऐसे लोग अपने लिए Intel Core i5, Apple Macbook या फिर AMD Ryzen 5 प्रोसेसर से लैस लैपटॉप देख सकते हैं। इसके लिए ₹60,000-70,000 तक की बजट रेंज सही हो सकती है।
  • गेमिंग का शौक रखने वाले या फिर प्रोफेशनल गेमर्स को एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए, जो विभिन्न बिन्दुओं (जैसे कार्यक्षमता, प्रदर्शन, बैटरी व अन्य) सभी पर खरा उतरे। गेमिंग के लिए Intel Core i7, i9, AMD Ryzen 7 प्रोसेसर अच्छे माने जाते हैं। इनके लिए आपको करीब ₹1,00,000 तक या इससे ज्यादा की कीमत चुकानी पड़ सकती है।
  • रोजमर्रा के डिजिटल कामों को करने या फिर मनोरंजन के लिहाज से एक लैपटॉप लेना है, तो आप Intel Core i5 या फिर AMD Ryzen 5 के साथ आने वाले मॉडल अच्छे रहेंगे। आप करीब ₹40,000 तक की कीमत में दैनिक कार्यों और मनोरंजन के लिए एक अच्छे ब्रांड का लैपटॉप ले सकते हैं।
  • इंफ्लुएंशर और क्रिएटर्स का काम भी एक अच्छे लैपटॉप के बिना नहीं चल सकता है। ऐसे क्रिएटिव लोग अपने लिए 2-इन-1 लैपटॉप देख सकते हैं। आपके लिए Intel Core i5 प्रोसेसर सही हो सकता है और इस तरह के लैपटॉप के लिए आपको करीब ₹80,000-90,000 तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है।

कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा है?

लैपटॉप कई अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जैसे कि- विंडोज, Mac, क्रोम और Linux. मगर, यहां पर हम दो खास विंडोज और MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में चर्चा करेंगे। अधिकतर लैपटॉप मॉडल्स में विंडोज और Apple के लैपटॉप में Mac ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जो उन्हें कुशलता से कार्य करने की अनुमति देता है।

  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग एप्लिकेशन और हार्डवेयर को व्यापक रूप से सपोर्ट करता है। Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लैपटॉप की भारत में बड़ी रेंज मौजूद है, जिसमें आपको बजट लैपटॉप से लेकर, गेमिंग लैपटॉप और यहां तक कि 2-इन-1 लैपटॉप तक के विकल्प भी मिल जाते हैं। ऐसे में आपका बजट चाहे जो भी हो, विंडोज इकोसिस्टम में आपको अपने लिए उपयुक्त लैपटॉप आसानी से मिल सकता है।
  • Mac ऑपरेटिंग सिस्टम- इस ऑपरेटिंग सिस्टम के विकल्प सिर्फ Apple MacBook तक ही सीमित हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ Apple के लैपटॉप में मिलता है। Apple अपने लैपटॉप में खुद के चिप्स इस्तेमाल करता है और MacBooks, विंडोज से पूरी तरह अलग होते हैं। हालांकी, जो लोग पहले से ही iPhones या iPads का इस्तेमाल कर रहे हैं और Apple इकोसिस्टम में हैं, उनके लिए MacBooks में कई ऐसे फीचर होते हैं (जैसे जो वाकई सुविधाजनक रहते हैं। इनमें आपको AirDrop और यूनिवर्स कंट्रोल जैसे फीचर्स की सुविधा मिल जाती है।

प्रोसेसर को फिज़ूल समझने की गलती ना करें

लैपटॉप की कार्यक्षमता और प्रदर्शन दोनों लगभग पूरी तरह से उसके प्रोसेसर पर निर्भर करते हैं। ऐसे में किसी भी लैपटॉप का प्रोसेसर उसका दिल कहा जा सकता है, जितना अपग्रेडेड प्रोसेसर होगा लैपटॉप उतनी ही अच्छी तरह से काम करेगा। ऐसे में आप लैपटॉप में मिलने वाले अलग-अलग प्रोसेसर को कुछ इस तरह से समझ सकते हैं-

  • इंटेल प्रोसेसर- अधिकतर लैपटॉप में Intel प्रोसेसर देखने को मिलता है। भारत में अब तक इंटेल प्रोसेसर की 14 जेनरेशन आ चुकी हैं और साथ ही इसमें i9 के साथ आने वाले लैपटॉप बाजार में उपलब्ध। हालांकी, इंटेल ने 2023 में नई ब्रांडिंग शुरू की, जिसमें "कोर i5" की जगह "कोर अल्ट्रा 5" रखा गया। इस सीरीज में सबसे आम लैपटॉप चिप कोर अल्ट्रा 7 258V है। इसके अलावा Intel अपने ग्राफिक्स प्रोसेसर के लिए भी मशहूर है। यह प्रोसेसर लैपटॉप के ग्राफिक्स को बेहतर करने का काम करता है। इसके लिए Intel का UHD ग्राफिक्स प्रोसेसर काफी मशहूर है। इस प्रोसेसर से लैस लैपटॉप अक्सर अच्छी बैटरी लाइफ और इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ आते हैं।
  • AMD प्रोसेसर- AMD इंटेल के जैसे ही मिलते-जुलते प्रोसेसर पेश करता है, जिसमें Ryzen 3, Ryzen 5, Ryzen 7 और Ryzen 9 शामिल हैं। विभिन्न प्रदर्शन और शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए AMD भी कुछ समान नाम जैसे कि HX, H, और U का इस्तेमाल करता है। AMD ने इस साल AI Max/Max+ चिप्स के साथ आने वाले लैपटॉप मॉडल्स भी पेश किए हैं। ये चिप एक बड़ी इंटीग्रेटेड GPU और Radeon का इस्तेमाल करते हुए लैपटॉप की कार्यक्षमता और प्रदर्शन दोनों को बढ़ाते हैं। वैसे तो AMD प्रोसेसर Intel के मुकाबले बाजार में उतनी अच्छी पकड़ नहीं बना पाया है, लेकिन अब बाजार में आने वाले नए गेमिंग लैपटॉप्स के कई मॉडल्स में आपको AMD Ryzen प्रोसेसर देखने को मिलते हैं।
  • MacBook प्रोसेसर- Apple की M-सीरीज चिप 2020 से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं और इनका प्रदर्शन व बैटरी लाइफ दोनों ही दिन-पर-दिन अच्छे होते दिख रहे हैं। Macbook की लेटेस्ट M4 चिप सीरीज में बेस M4 के साथ ही M4 प्रो और M4 मैक्स भी शामिल है। मैकबुक प्रो के लिए M4 प्रो और M4 मैक्स ही एकमात्र विकल्प हैं, जो GPU के प्रदर्शन को काफी बेहतरीन बनाते हैं। यह प्रोसेसर अपनी हर एक सीरीज को पहले से बेहतर प्रदर्शन और कार्यक्षमता के साथ पेश करता है, जो लैपटॉप के प्रदर्शन को भी शानदार बनाता है। Macbook प्रोसेसर खासकर अपने यूनिक आर्किटेक्चर, प्रदर्शन दक्षता और साथ ही Apple Ecosystem के साथ इंटीग्रेशन के लिए पसंद किया जाता है।

लैपटॉप प्रोसेसर के अलावा किन बातों पर गौर करें?

सिर्फ एक प्रोसेसर ही किसी लैपटॉप का आधार नहीं। एक अच्छा लैपटॉप कई अलग-अलग चीजों से मिलकर बनता है जैसे कि- रैम, स्टोरेज, बैटरी लाइफ, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी, कीबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड व अन्य। ऐसे में आप प्रोसेसर के साथ ही लैपटॉप लेते वक्त इन चीजों पर गौर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

फैक्टर

क्या काम करता है?

क्यों जरूरी है?

रैम (RAM)

यह लैपटॉप की अस्थायी मेमोरी है जो एक साथ चल रहे प्रोग्राम्स और डेटा को स्टोर करती है। रैम सिस्टम की स्पीड को सीधे प्रभावित करती है।

ज्यादा रैम होने से आप एक साथ कई ऐप्स चला सकते हैं, जिससे मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है। कम से कम 8GB रैम की सलाह दी जाती है, और भारी काम जैसे गेमिंग या वीडियो एडिटिंग के लिए 16GB या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

स्टोरेज

लैपटॉप के स्टोरेज में आपकी सभी फाइलें, प्रोग्राम्स और ऑपरेटिंग सिस्टम स्टोर होते हैं। इसके दो मुख्य प्रकार हैं: SSD (Solid State Drive) और HDD (Hard Disk Drive)।

SSD बहुत तेज होती है, जिससे लैपटॉप और ऐप्स जल्दी खुलते हैं। यह एक बेहतर विकल्प है। HDD सस्ती होती है लेकिन बहुत धीमी होती है। कम से कम 512GB SSD स्टोरेज की सलाह दी जाती है।

डिस्प्ले

इसमें स्क्रीन का आकार, रेजोल्यूशन और पैनल टाइप शामिल है। ये सभी चीजें डिस्प्ले क्वालिटी के लिए जिम्मेदार होती हैं।

अच्छी डिस्प्ले देखने का अनुभव बेहतर बनाती है। फुल HD (1920x1080) रेजोल्यूशन एक अच्छा विकल्प है। IPS पैनल बेहतर रंग और व्यूइंग एंगल देता है, जबकि OLED पैनल बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट और गहरे काले रंग प्रदान करता है।

ग्राफिक्स कार्ड (GPU)

यह स्क्रीन पर इमेज और वीडियो को रेंडर करने के काम आता है। यह दो प्रकार का होता है: इंटीग्रेटेड और डेडिकेटेड।

इंटीग्रेटेड GPU सामान्य कामों के लिए उचित है, लेकिन डेडिकेटेड GPU गेमिंग, 3D मॉडलिंग, और वीडियो एडिटिंग जैसे भारी कामों के लिए जरूरी है।

बैटरी लाइफ

यह दर्शाती है कि लैपटॉप एक बार चार्ज होने पर कितनी देर तक चल सकता है।

अगर आप लैपटॉप को अक्सर यात्रा के दौरान या बिना पावर आउटलेट के इस्तेमाल करते हैं, तो लंबी बैटरी लाइफ बहुत जरूरी है।

कनेक्टिविटी

यह वह फैक्ट है जो लैपटॉप को अन्य डिवाइसों से कनेक्ट करने के लिए जरूरी है। इसमें (USB, HDMI, SD कार्ड स्लॉट) के साथ वायरलेस WiFi और ब्लूटूथ भी शामिल है।

आपके काम के अनुसार पोर्ट्स का होना जरूरी है। सुनिश्चित करें कि लैपटॉप में आपकी जरूरी डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए पर्याप्त और सही प्रकार के पोर्ट्स हैं।

कीबोर्ड और ट्रैकपैड

ये इनपुट डिवाइस हैं जिनके जरिए आप लैपटॉप को कंट्रोल करते हैं।

अगर आपके पास टाइपिंग का ज्यादा काम रहता है, तो एक आरामदायक और बैकलिट कीबोर्ड जरूरी है। एक स्मूथ और रेस्पॉन्सिव ट्रैकपैड भी इस्तेमाल को आसान बनाता है।

Loading...

Top Six Products

  • Loading...

    ASUS ROG Strix G16 13th Gen, Intel Core i7-13650HX Gaming Laptop

    Loading...

    यह ASUS ROG लैपटॉप 13वीं जेनरेशन के इंटल कोर i7 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 32GB तक एक्सपेंड होने वाली 16GB RAM और साथ ही 1TB SSD मिलती है। इसका NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स प्रोसेसर 2420MHz की बूस्ट स्पीड के साथ काम करता है। इस लैपटॉप को डॉल्बी विजन वाली 16 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें IPS पैनल लेवल भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 6E और ब्लूटूथ के साथ ही 4 USB, 1 HDMI, 1 पावर कनेक्टर, 1 RJ पोर्ट और हेडफोन जैक भी मिलता है। यह लैपटॉप 90Wh की बैटरी के साथ आता है और इसे Type-C चार्जिंग के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है। खास गेमिंग के लिए डिजाइन किए गए इस लैपटॉप पर आप 100 से भी ज्यादा हाई-क्वालिटी PC गेम्स खेल सकते हैं।

    किसके लिए उपयोगी- गेमर्स, कोडर्स या प्रोग्रामर्स, वीडियो एडिटर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Apple 2025 MacBook Air (13-inch, Apple M4 chip with 10-core CPU and 8-core GPU, 16GB Unified Memory, 256GB)

    Loading...

    इस Apple 2025 Macbook Air में शक्तिशाली प्रदर्शन देने वाली M4 चिप मिलती है। यह लैपटॉप 18 घंटे तक चलने वाली लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें मिलने वाला Apple इंटेलिजेंस आपके काम को सरल और अनुभव को बेहतर बनाने का काम करता है। इस लैपटॉप की 13.6″ की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले 1 बिलियन कलर सपोर्ट के साथ आती है, जिससे आपको बेहतरीन कंट्रास्ट और डिटेल्स वाले विजुअल्स स्क्रीन पर मिलते हैं। इसका स्टूडियो क्वालिटी वाले माइक कॉलिंग के वक्त साफ आवाज डिलीवर करने में सहयोग करते हैं। यह Macbook बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB RAM और 256GB SSD मिलती है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3, साथ ही बाकी डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए 4 थंडरबोल्ट पोर्ट्स, 1 MagSafe चार्जिंग पोर्ट और 1 हेडफोन जैक भी मिलता है।

    किसके लिए उपयोगी- वर्किंग प्रोफेशनल्स, बिजनेस, डिजाइनर्स या एडिटर्स।

    02

    Loading...

  • Loading...

    HP 15, 13th Gen Intel Core i5-1335U Laptop (16GB DDR4,512GB SSD)

    Loading...

    HP ब्रांड का यह लैपटॉप 15.6 इंच के फुल एचडी और माइक्रो ऐज डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ ही इंटल आइरिस Xe ग्राफिक्स मिलता है, जिसकी मदद से आंखों पर ज़ोर डाले बिना स्पष्ट विजुअल्स देखे जा सकते हैं। 13वीं जेनरेशन के इंटल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 512GB SSD और साथ ही 16GB RAM मिलती है। यह HP लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप का फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड टाइपिंग जैसे कामों के लिए अच्छा हो सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 के साथ ही 3 USB, 1 HDMI व 1 हेडफोन जैक दिया गया है। यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और करीब 8 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ आता है।

    किसके लिए उपयोगी- ऑफिस कर्मचारी, स्टूडेंट्स, बिजनेस।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Dell Inspiron 15-3530 Laptop - 15.6 inch FHD, 13th Gen Intel Core i3-1305U, 8GB RAM, 512GB SSD

    Loading...

    13वीं जेनरेशन के इंटल कोर i3-1305U प्रोसेसर के साथ आने वाले इस Dell लैपटॉप का डिजाइन पतला और हल्का है। इसका 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 120Hz के रीफ्रेश रेट के साथ आता है, जो काम और मनोरंजन के लिए बेहतरीन विजुअल्स देता है। तेजी से डेटा ट्रान्सफर करने के लिए इस लैपटॉप में USB 3.2 Gen 1 Type-A और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा यह लैपटॉप HDMI 1.4 और हेडसेट जैक के साथ आता है। इस लैपटॉप में डेडिकेटेड न्यूमैरिक कीपैड के साथ आने वाला कीबोर्ड मिलता है। इस लैपटॉप का डेल कंफर्टव्यू स्क्रीन की हानिकारक ब्लू लाइट के असर को कम करते हुए आपको आरामदायक विजुअल अनुभव देने का काम करता है। यह लैपटॉप 10 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ आता है।

    किसके लिए उपयोगी- स्टूडेंट्स, सामान्य डिजिटल काम, मनोरंजन।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Lenovo Ideapad 1 AMD Ryzen 5 5625U (16GB RAM/512GB SSD/Windows 11/Office Home 2024/15.6 Inch (39.6Cm)Laptop

    Loading...

    यह Lenovo Ideapad 1 लैपटॉप कुशल प्रदर्शन देने के लिए 16GB RAM के साथ आता है और आपकी फाइल्स व डेटा को स्टोर करने के लिए इसमें 512GB SSD मिलती है। इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ आने वाले 2x 1.5W के स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। इस लैपटॉप का AMD Ryzen 5 5625U प्रोसेसर 4.3GHz तक की अधिकतम स्पीड डिलीवर करता है। इसका 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले एंटी ग्लेयर कोटिंग और 250 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। वहीं, इसमें ग्राफिक्स को बेहतर करने के लिए इंटीग्रेटेड AMD Radeon ग्राफिक्स भी दिया गया है। मल्टीपल कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में आपको 3 USB, 1 HDMI पोर्ट, 1 मीडिया रीडर और साथ ही 1 हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक भी मिलता है। 9 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ ही इस लैपटॉप में रेपिड चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

    किसके लिए उपयोगी- सामान्य कार्य, मनोरंजन, स्टूडेंट्स, हल्की गेमिंग।

    05

    Loading...

  • Loading...

    HP Pavilion x360, 13th Gen Intel Core i5-1335U (16GB DDR4, 1TB SSD) FHD, 14''/35.6 cm, Touchscreen 2-in-1 Laptop

    Loading...

    यह एक 2-इन-1 लैपटॉप है, जिसकी स्क्रीन को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। इस HP Pavilion लैपटॉप में 13वीं जेनरेशन का इंटल कोर i5-1335U प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए 16GB RAM और साथ ही सुविधाजनक स्टोरेज स्पेस के लिए 1TB SSD के साथ आता है। इसमें 14 इंच की फुल एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जिसकी ब्राइटनेस 250 निट्स है। इस 2-इन-1 लैपटॉप में तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली 43Wh की बैटरी मिलती है, जो करीब 12 घंटे तक चल सकती है। Wi-Fi (2x2) और ब्लूटूथ 5.3 जैसे वायरलेस सपोर्ट के अलावा इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए 1 x USB Type-C, 2 x USB Type-A, और 1 x HDMI 2.1 ports भी दिए गए हैं। टेंपोरल नॉइज रिडक्शन के साथ आने वाले डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन के साथ यह लैपटॉप HP ट्रू विजन कैमरा और HD ऑडियो बूस्ट फीचर के साथ आता है।

    किसके लिए उपयोगी- इंफ्लुएंसर्स, क्रिएटर्स, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स।

    06

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • लैपटॉप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    लैपटॉप लेते समय, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, स्क्रीन साइज और बैटरी लाइफ जैसे कारकों पर विचार करना महत्वपूर्ण है। अपनी जरूरतों के अनुसार आप एक सही मॉडल चुन सकते हैं।
  • गेमिंग के लिए कौन सा लैपटॉप सबसे अच्छा है?
    +
    गेमिंग के लिए, आपको उच्च-प्रदर्शन प्रोसेसर, डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड, पर्याप्त रैम और एक तेज स्टोरेज डिवाइस (SSD) वाला लैपटॉप चाहिए होता है। ये सभी चीजें आपको एक बेहतरीन गेमिंग का अनुभव देने में मदद कर सकती हैं।
  • एसएसडी क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?
    +
    एक SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) एक पारंपरिक हार्ड ड्राइव (HDD) से तेज और अधिक विश्वसनीय है। यह आपके लैपटॉप की गति को बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन देने में सहायक होता है।
  • लैपटॉप की बैटरी लाइफ कितनी होनी चाहिए?
    +
    लैपटॉप की बैटरी लाइफ आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है, लेकिन एक अच्छा लैपटॉप कम से कम 6-8 घंटे तक चलना चाहिए।
  • सबसे अच्छे लैपटॉप कौन से हैं?
    +
    कीमत, फीचर्स और ब्रांड के आधार पर, आप Dell, MacBook Air, या Lenovo जैसी कंपनी के अपने बजट व जरूरतों के अनुसार अलग-अलग मॉडल विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।