यह तो सच है कि आज के समय में गेमिंग सिर्फ एक शौक नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा अनुभव बन चुका है जो बेहतरीन विज़ुअल्स और स्मूथ परफॉर्मेंस की मांग करता है। इसी वजह से Sony Bravia के 55 Inch TV गेमर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस टीवी में मिलने वाली 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी गेम्स के हर फ्रेम को साफ और डिटेल्ड बना सकती है, जिससे हर सीन और हर गति ज्यादा असली जैसा महसूस हो सकता है। इसकी खासियत की बात करें तो, इसका हाई रिफ्रेश रेट और लो इनपुट लैग इसे काफी चर्चा में बनाए हुए हैं, जो गेमिंग को और भी ज्यादा स्मूथ और तेज बना सकता है, यानी कम देरी, ज्यादा एक्शन और मजेदार मजा आसानी से मिल सकता है। साथ ही, इसकी एचडीआर सपोर्ट गेम्स के रंगों को और भी ज्यादा ब्राइट, डीप और असली जैसा बना सकती है, जिससे आप हर शेड और हर इफेक्ट को बिल्कुल वैसे ही देख पाएंगे हैं जैसे गेम डेवलपर्स ने डिज़ाइन किया हो। साथ ही, इस टीवी का शक्तिशाली प्रोसेसर फटाफट से फ्रेम्स को प्रोसेस कर सकता है, जिससे ग्राफ़िक्स बिना किसी रुकावट के चल सकते हैं और आपके गेम खेलने के मजा को बढ़ा सकते हैं।
Sony Bravia का 55 Inch TV आखिर क्यों है गेमिंग के दीवानों के लिए इतना खास? जानें यहां
क्या आप भी गेम खेलने के शौकीन है और आपने इस मामले में Sony Bravia के 55 Inch TV का काफी नाम भी सुना है। लेकिन क्या आपको अभी भी यह नहीं पता कि आखिर क्यों है इसके चर्चे इतने? तो नजर डालिए पूरी जानकारी पर यहां वह भी दमदार विकल्पों के साथ।
Loading...
Loading...
Sony 139 cm (55 inches) BRAVIA 5 4K Ultra HD Smart TV
Loading...
यह 55 इंच वाला टीवी 4K रेसोल्यूशन और मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है जो आपके टीवी देखने के अनुभव को काफी मजेदार बना सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 एचडीएमआई पोर्ट्स दिए गए हैं जिसमें आप आसानी से अपने सेटअप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को आसानी से जोड़ सकते हैं। साथ ही 2 यूएसबी पोर्ट्स भी दिए गए हैं जिसमें हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को आसानी से जोड़ कर चला सकते हैं। यह गूगल टीवी पर काम करता है और इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल कास्ट जैसी स्मार्ट सुविधाएं दी गई हैं जो इसके उपयोग को आसान बना सकते हैं। इसमें ऑटो लो टेंडेंसी मोड दिया गया है जो आपके गेम खेलने के दौरान लैग की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है जिससे जिससे गेमप्ले बहुत स्मूथ और तुरंत प्रतिक्रिया देने वाला बन सकता है, ताकि आप आराम से गेम खेलने का मजा ले सकते हैं। साथ ही, यह प्लेस्टेशन 5 को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आसानी से भारी गेम खेले जा सकते हैं। इसमें डॉल्बी विजन भी दिया गया है जो आपके पिक्चर क्वालिटी को निखार कर बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और आपके टीवी देखने के अनुभव को मजेदार बना सकता है। इस टीवी में XR मोशन क्लैरिटी मौजूद है जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह तेज गति वाले दृश्यों जैसे स्पोर्ट्स या एक्शन फिल्में में धुंधलापन को कम कर सकता है, जिससे आपको अधिक स्पष्ट, सहज और प्राकृतिक तस्वीरें मिल सकती है और आप पूरे परिवार के साथ बैठकर मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल - K-55XR50
- ट्यूनर टेक्नोलॉजी - DVB-T/T2
- ऑडीओ वाटेज - 40 वाट
- रिफ्रेश रेट - 120 हर्ट्ज
- रेसोल्यूशन - 4K
खासियत
- इसमें बिल्ट-इन माइक की सुविधा मौजूद है जिससे आप इस टीवी को बोलकर यानी अपनी आवाज की मदद से नियंत्रित कर सकते हैं।
- इसमें डॉल्बी अटमॉस मौजूद है जो आपको चारों तरफ से बेहतरीन आवाज का अनुभव करा सकते हैं और आपको सिनेमाघर जैसा महसूस करवा सकते हैं।
- इसमें XR प्रोसेसर दिया गया है जो ज्यादा गहरा, असली जैसा और जीवंत अनुभव दे सकता है और फोकस पॉइंट को निखारने में मदद कर सकता है।
कमी
- अभी तक यूजर ने कोई खास कमी नहीं बताई है।
01Loading...
Loading...
Sony BRAVIA 3 Series 55 inches 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV
Loading...
Sony BRAVIA का 55 इंच वाला 4K अल्ट्रा टीवी एक ऐसा स्मार्ट टीवी है जो तस्वीर, रंग और आवाज, तीनों में बेहतरीन अनुभव दे सकता है। इसकी बड़ी 4K स्क्रीन हर दृश्य को बेहद साफ और जीवंत रूप में दिखा सकती है। चाहे आप फिल्में देखें, स्पोर्ट्स देखें या गेम खेलें, इसका पिक्चर क्वालिटी हर बार प्रभावित कर सकती है। इस टीवी में 4K एचडीआर प्रोसेसर X1 लगा है, जो वीडियो को और अधिक स्पष्ट बना सकता है और रंगों को प्राकृतिक तरीके से दिखा सकता है। ट्रिलुमिनोस प्रो तकनीक की वजह से हर रंग असली जैसा दिख सकता है। एचडीआर 10, एचएलजी और डॉल्बी विजन का सपोर्ट अंधेरे और रोशनी वाले दृश्यों को और शानदार बना सकता है। वहीं, मोशन फ़्लो XR फीचर तेज गति वाले सीन को स्मूद कर सकता है, जिससे एक्शन और खेलों के दौरान झिलमिलाहट महसूस नहीं होगी। साउंड के मामले में भी यह टीवी शानदार मानी जा सकती है क्योंकि इसमें 20W बास रिफलेक्स स्पीकर लगे हैं, जो साफ और संतुलित आवाज दे सकते हैं। साथ ही, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट की वजह से घर पर फिल्म देखते हुए आपको सिनेमाघर जैसा महसूस हो सकता है और गेम खेलते समय साफ-साफ आवाज सुनाई दे सकता है। वहीं, अगर स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो यह टीवी गूगल टीवी पर चलता है, जिसमें आप अपनी पसंद की सभी ऐप्स आसानी से चला सकते हैं। गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, एप्पल एयरप्ले, एप्पल होमकिट और एलेक्सा की सुविधा इसे और भी स्मार्ट बनाती है। इसके साथ 4 एचडीएमआई पोर्ट पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट भी मिलते हैं, जिससे सेट टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, हार्ड ड्राइव आदि आसानी से जोड़े जा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल - K-55S30B
- ट्यूनर टेक्नोलॉजी - DVB-T
- ऑडीओ वाटेज - 20 वाट
- रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
- रेसोल्यूशन - 4K
खासियत
- इसमें क्रोमोकास्ट बिल्ट-इन दिया गया है जिसकी मदद से अपने फोन, टैबलेट या लैपटॉप से सीधे टीवी पर वीडियो, फोटो और ऐप्स स्ट्रीम कर सकते हैं।
- यह अमेजन प्राइम, नेटफलिक्स, सोनी लिव, जिओ सिनेमा आदि जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है जिससे आराम से अपने पसंद की फिल्म या सीरीज का मजा लिया जा सकता है।
- इस टीवी में दिए गेम मोड की मदद से आपकी लैग की समस्या कम होगी और आपके गेम खेलने का मजा दोगुना हो सकता है।
कमी
- कुछ यूजर को इसका प्रदर्शन सही नहीं लगा।
इस प्रकार के अन्य लेख आप गैजेट गली की कैटेगरी पर जाकर पढ़ सकते हैं।
02Loading...
Loading...
Sony 139 cm (55 inches) BRAVIA 2M2 Series 4K Ultra HD Smart TV
Loading...
सोनी का 55 इंच का यह मॉडल उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है, जो अपने घर में प्रीमियम क्वालिटी का सिनेमाई अनुभव चाहते हैं। इसका 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन और 4K प्रोसेसर X1 मिलकर हर सीन को और भी शार्प, रंगीन और जीवंत बना सकते हैं। मोशन फ़्लो XR 100 तकनीक तेज मूवमेंट वाले वीडियो और स्पोर्ट्स को स्मूद तरीके से दिखा सकती है, जिससे देखने का मजा और बढ़ सकता है। इस टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट है, जहां आप अपनी पसंद की ऐप्स, वेब सीरीज और फिल्में आसानी से देख सकते हैं। गूगल असिस्टेंट, गूगल कास्ट, एप्पल एयरप्ले 2, होमकिट और एलेक्सा जैसे फीचर्स टीवी को स्मार्ट और आपकी जरूरतों के अनुरूप बना सकते हैं। साथ ही 4 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट्स की मदद से आप सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल या हार्ड ड्राइव बिना किसी दिक्कत के कनेक्ट कर सकते हैं। आवाज़ के मामले में यह टीवी 20 वॉट के ओपन बाफेल स्पीकर्स के साथ DTS:X और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करता है, जिससे साउंड साफ, दमदार और थिएटर जैसा महसूस हो सकता है। इसके एचडीआर10 और एचएलजी सपोर्ट की वजह से डार्क और ब्राइट सीन भी बहुत संतुलित और डिटेल्ड दिख सकते हैं, जो आपके टीवी देखने के अनुभव को और भी मजेदार बना सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल - K-55S25BM2
- ट्यूनर टेक्नोलॉजी - DVB-T/T2
- ऑडीओ वाटेज - 20 वाट
- रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
- रेसोल्यूशन - 4K
खासियत
- इसमें गूगल कास्ट की सुविधा दी गई है जिससे टीवी को अपने फोन से जोड़ सकते हैं और आप कंटेंट कास्ट करने के बाद भी अपने मोबाइल डिवाइस को दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें डॉल्बी एटमॉस दिया गया है जो आपको दमदार आवाज देने में मदद कर सकता है और आपको चारों तरफ से आवाज महसूस हो सकता है।
- यह प्लेस्टेशन 5 को सपोर्ट कर सकता है जिससे अब आपके गेम खेलने का मजा और भी रोमांचक बन सकता है।
कमी
- अभी तक यूजर ने कोई खास कमी नहीं बताई है।
03Loading...
Loading...
Sony 55 inches BRAVIA 5 Series 4K Ultra HD Smart Mini LED TV
Loading...
इस टीवी में 4 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं, जिनसे आप आसानी से सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर या गेमिंग कंसोल जोड़ सकते हैं, साथ ही 2 यूएसबी पोर्ट भी मौजूद हैं जिनसे आप हार्ड ड्राइव या अन्य डिवाइस को भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। साउंड के मामले में यह टीवी अपने 40 वॉट के पावरफुल आउटपुट, डॉल्बी एटमॉस, DTS:X और सोनी की खास ध्वनिक मल्टी-ऑडियो तकनीक से आपको रिच, डीप और थियेटर-जैसी आवाज मिल सकती है। आपको बता दें, सोनी का यह 55 इंच वाला टीवी 4K अल्ट्रा एचडी और मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो एक ऐसा प्रीमियम टीवी है जो आपके घर में थिएटर जैसा अनुभव देने के लिए बनाया गया है। यह 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पर काम करता है जो हर सीन को बेहद स्मूद, शार्प और नेचुरल बना सकता है, चाहे आप फिल्में देख रहे हों या गेम खेल रहे हो। इसके डिस्प्ले की असली ताकत इसके 4K मिनी एलईडी पैनल और XR प्रोसेसर में छिपी है, जो बैकलाइट को बारीकी से कंट्रोल करके शानदार ब्राइटनेस और गहरे काले रंग प्रदान कर सकता है जो बिल्कुल थियेटर की तरह दिख सकता है। वहीं, XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव, XR कंट्रास्ट बूस्टर 10, XR ट्रिल्यूमिनोस प्रो और XR मोशन क्लैरिटी मिलकर हर दृश्य को जीवंत, कंट्रास्ट-रिच और बिना ब्लर के दिखा सकते हैं। साथ ही, एचडीआर10, एचएलजी और डॉल्बी विजन सपोर्ट इसे विजुअल क्वालिटी में और भी बेहतरीन बना सकता है और इसमें दिए गए इन-बिल्ट माइक्रोफोन की मदद से आप इसे आवाज की मदद से नियंत्रित कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह टीवी उन लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है जो अपने घर में प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स का शानदार संयोजन चाहते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल - K-55XR55A
- ट्यूनर टेक्नोलॉजी - DVB-T/T2
- ऑडीओ वाटेज - 40 वाट
- रिफ्रेश रेट - 120 हर्ट्ज
- रेसोल्यूशन - 4K
खासियत
- यह गूगल टीवी पर काम करता है और इसमें वॉचलिस्ट, गूगल असिस्टेंट, गूगल कास्ट और एचडीएमआई 2.1 के साथ ALLM/VRR/eARC जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जो इसे गेमिंग के लिए परफेक्ट बना सकती है।
- इसमें ऐप्पल एयरप्ले 2, एप्पल होमकिट, एलेक्सा सपोर्ट और सोनी पिक्चर्स कोर जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल हैं।
- यह टीवी खास तौर पर प्लेस्टेशन 5 के लिए बना है, जिससे गेमिंग बेहद रेस्पॉन्सिव और विजुअली इमर्सिव हो जाती है।
कमी
- अमेजन से लेने पर कुछ यूजर्स ने बताया इसका फंक्शन सही नहीं है।
04Loading...
Loading...
Sony 139 cm (55 inches) BRAVIA 7 4K Ultra HD TV
Loading...
इसका 4K मिनी LED डिस्प्ले, XR प्रोसेसर और डॉल्बी विजन मिलकर हर दृश्य को बेहद साफ, रंगीन और जीवंत बना सकते हैं। इसका तेज रिफ्रेश रेट वाला 120 हर्ट्ज पैनल फिल्मों, खेल और गेमिंग के दौरान स्मूद और शार्प विजुअल दे सकता है, जो आपके टीवी देखने के मजा को और अधिक बढ़ा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं, जिससे आप आसानी से गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स या अन्य डिवाइस जोड़ सकते हैं। यह टीवी गेमर्स के लिए भी बेहतरीन है, क्योंकि इसमें ऑटो लो टेंडेंसी मोड, VRR और eARC सपोर्ट मिलता है, जो लैग की समस्या को कम करते हुए है आपको स्मूद गेम खेलने का मजा दे सकता है। साउंड की बात करें तो इसमें 40 वाट का अकॉस्टिक मल्टी-ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस और DTS:X के साथ एक दमदार ऑडियो अनुभव मिल सकता है, जिससे हर डायलॉग और हर बीट साफ सुनाई देती है। इसके साथ वॉयस ज़ूम 3, एम्बिएंट ऑप्टिमाइजेशन और मल्टी-एम्प्लिफायर टेक्नोलॉजी देखने के अनुभव को और भी बेहतर बना सकती है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो यह गूगल टीवी पर काम करता है और इसमें वॉचलिस्ट, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, एलेक्सा, एप्पल एयरप्ले और एप्पल होमकिट जैसी सुविधाएं मौजूद है जो इसे और भी स्मार्ट बना सकती है और आपको कई तरह के सुविधा दे सकती है। साथ ही, इसमें बिल्ट-इन माइक की सुविधा भी है, जिससे बिना रिमोट के आवाज से टीवी कंट्रोल किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल - K-55XR70
- ट्यूनर टेक्नोलॉजी - DVB-T
- ऑडीओ वाटेज - 40 वाट
- रिफ्रेश रेट - 120 हर्ट्ज
- रेसोल्यूशन - 4K
खासियत
- यह ब्रवीआ कैम को भी सपोर्ट करता है, जिससे जेस्चर कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
- इसमें एम्बिएंट ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है जो कमरे की रोशनी के हिसाब से पिक्चर की चमक और रंग को ऑटोमेटिकली एडजस्ट कर सकता है।
- इसमें डॉल्बी एटमॉस फीचर दिया गया है जो आपको कमरे के हर कोने से आवाज का अनुभव करा सकता है जो बिल्कुल सिनेमाघर जैसा अनुभव दे सकता है।
कमी
- अभी तक ग्राहकों ने कोई खास कमी नहीं बताई है।
05Loading...
जानें कौन-सा टीवी आपके गेम खेलने के मजा को बढ़ा सकता है
हर ग्राहक की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए हमने ऊपर बताए गए बढ़िया विकल्पों के खास फीचर्स की तुलना एक टेबल के माध्यम से की है, जिससे की आप अपने लिए सही विकल्प का चुनाव कर पाएं।
|
ब्रांड/मॉडल |
वोल्टेज |
डिस्प्ले टेक्नोलॉजी |
रिफ्रेश रेट |
|
Sony BRAVIA 5 4K Ultra HD Smart Mini LED Google TV K-55XR50 |
240 वोल्ट |
मिनी एलईडी |
120 हर्ट्ज |
|
Sony BRAVIA 3 Series 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV K-55S30B (Black) |
240 वोल्ट |
LED |
60 हर्ट्ज |
|
Sony BRAVIA 2M2 Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV K-55S25BM2 |
240 वोल्ट |
LED |
60 हर्ट्ज |
|
Sony BRAVIA 5 Series 4K Ultra HD Smart Mini LED Google TV K-55XR55A |
240 वोल्ट |
मिनी एलईडी |
120 हर्ट्ज |
|
Sony BRAVIA 7 4K Ultra HD AI Smart Mini LED Google TV K-55XR70 (Black) |
240 वोल्ट |
मिनी एलईडी |
120 हर्ट्ज |
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...
Loading...
Faq's
- क्या सोनी ब्राविया 55 इंच टीवी गेमिंग के लिए अच्छा है?+आमतौर पर, यह गेमिंग के लिए बहुत ही शानदार विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें 4K रिज़ॉल्यूशन, हाई रिफ्रेश रेट और लो इनपुट लैग मिलता है, जो गेमप्ले को स्मूथ और रेस्पॉन्सिव बना सकता है।
- क्या सोनी के इन टीवी में PS5 या Xbox सीरीज X अच्छे से चलते हैं?+आपको बता दें, यह टीवी खास तौर पर नए-जनरेशन के कंसोल जैसे PS5 और Xbox सीरीज X के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकता है और 4K गेमिंग का पूरा मजा भी दे सकता है।
- क्या इस टीवी में लो इनपुट लैग फीचर मिलता है?+आमतौर पर, Sony Bravia TV में लो इनपुट लैग मिल सकता है जिससे कंट्रोल्स तुरंत प्रतिक्रिया कर सकते हैं और गेमिंग में कोई देरी महसूस नहीं हो पाएगी।
You May Also Like