एप्पल एक ऐसा ब्रांड है, जिसके स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स जैसी अलग- अलग डिवाइसेस दुनियाभर में मशहूर हैं। इस ब्रांड की लोकप्रियत बाकी ब्रांड्स के मुकाबले काफी अलग है, क्योंकि इसकी डिवाइसेस प्रीमियम क्वालिटी और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। हांलाकि Apple अक्सर बाकी ब्रांड्स के मुकाबले थोड़ा ज्यादा कीमत के गैजैट बनाता है, ऐसे में इस ब्रांड्स के Laptop Price के बारे में यहां पर बताया जा रहा है। एप्पल ब्रांड MacBook लैपटॉप की अलग- अलग सीरीज बनाता है, जिसमें मैकबुक Air और साथ ही मैकबुक Pro काफी मशहूर है। इन सीरीज में लैपटॉप के अलग- अलग मॉडल्स मिल जाते हैं, जिनकी शुरूआती कीमत करीब 70,000 तक से शुरू होकर 3 लाख से भी ऊपर जाती है। एप्पल लैपटॉप की कीमत कुछ खास बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि-
- लैपटॉप मॉडल किस साल का है।
- लैपटॉप की रैम और स्टोरेज कितना है।
- लैपटॉप एप्पल की किस सीरीज का है।
- लैपटॉप में CPU और GPU कौन- सा है।
- लैपटॉप में कौन- कौन से एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं।
एप्पल मैकबुक लैपटॉप्स 13 इंच के स्क्रीन साइज से लेकर 15 इंच तक के स्क्रीन साइज में मिल जाते हैं। वहीं इनकी रैम मेमोरी और स्टोरेज स्पेस भी एक- दूसरे से अलग होता है, जिसमें 16GB, 8GB और 24GB तक की रैम और 256, 512GB से लेकर 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है। Apple MacBook की एक बड़ी खासियत की बात करें, तो इसका स्लीक और लाइटवेट डिजाइन यूजर्स को काफी पसंद आता है। हांलाकि इसके अलावा एप्पल लैपटॉप की पावर और परफॉर्मेंस एक बड़ा फैक्टर है, जो यूजर्स को टिकाऊ और बेहतरीन प्रदर्शन देने का काम करता है। इतना ही नहीं एप्पल लैपटॉप के डिस्प्ले वाइबरेंट और डिटेल इमेज क्वालिटी डिलीवर करते हैं, जिसके साथ काम, बिंज- वॉचिंग और गेमिंग सभी में ही हाई- क्वालिटी विजुअल परफॉर्मेंस मिलती है। इन्हीं फीचर्स के हिसाब से हर एक एप्पल लैपटॉप की कीमत एक- दूसरे से भिन्न रहती है।
कौन- कौन से काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं एप्पल लैपटॉप्स?
अपनी तेज और कुशल परफॉर्मेंस के साथ ही एडवांस फीचर्स से लैस एप्पल लैपटॉप्स अलग- अलग काम जैसे कि बिजनेस, पर्सनल, Gaming, एडिटिंग और Multitasking के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हांलाकि काम के हिसाब से एक सही मॉडल चुनना जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास बिजनेस और ऑफिस से जुड़ा काम रहता है, तो 8GB तक की रैम मेमोरी 13 इंच डिस्प्ले वाले Laptops सही साबित हो सकते हैं। वहीं एडिटिंग, गेमिंग और हैवी वर्क लोड को करने के लिए 16 या फिर 24GB से ऊपर तक की रैम मेमोरी वाले मॉडल्स अच्छे रह सकते हैं। इनके लिए 14 या फिर 15 इंच वाले लैपटॉप सही रहेंगे, ताकि गेम और एडिटिंग के लिए बड़ी स्क्रीन पर डिटेल विजुअल्स देखे जा सकें। हांलाकि एप्पल लैपटॉप की कीमत समय के साथ ही कभी- भी बदल सकती है, ऐसे में हमारे द्वारा इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की जाती है।