काम के चलते ज्यादातर आपको घर से बाहर ही रहना पड़ता है तो जाहिर सी बात है कि अपनी गैरमौजूदगी में घर की सुरक्षा और परिवार चिंता की सताती रहती होगी। खासतौर पर तब, जब घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों। ऐसी स्थिति में आप अपने घर में वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आने वाला कैमरा लगवा सकते हैं। यह सीधे आपके वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ता है। इसको नेटवर्क से जोड़ने के लिए आपको लंबी तारों या फिर सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसे आप घर में किसी भी जगह लगा सकते हैं। इन कैमरा को अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट करके अपने घर पर 24 घंटे नजर रख सकते हैं और घर में हो रही हर गतिविधि की लाइव वीडियो देख सकते हैं। यहां पर वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 5 कैमरे के बारे में बताया जा रहा है, जो आपको अमेजन पर मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं इन कैमरा के बारे में-
सीसीटीवी कैमरा के अलावा हेडफोन, स्पीकर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच समेत अन्य उपकरण की जानकारी के लिए आप गैजेट गली पर भी क्लिक कर सकते हैं।