अगर अपने घर की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं और लंबे समय से एक सीसीटी कैमरा लगवाने की सोच रहे हैं, तो Hikvision ब्रांड के कैमरा के बारे में विचार कर सकते हैं। यहां पर हिकविजन ब्रांड के 5 सीसीटीवी कैमरा की जानकारी दी जा रही है। इन्हें आप न सिर्फ घर में बल्कि ऑफिस या फिर दुकान में भी लगवा सकते हैं। अलग-अलग कनेक्टिविटी तकनीक वाले ये कैमरा आपको हर पल की खबर देंगे, फिर चाहे आप घर से बाहर ही क्यों न हो। ये कैमरे एचडी, फुल एचडी से लेकर 4K तक की रेज़ोल्यूशन के साथ आते हैं, जिससे आपको सभी दृश्य एकदम स्पष्ट दिखाई देते हैं। वहीं नाइट वीजन के साथ ये कम रोशनी या अंधेरे में भी साफ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होते हैं। इस ब्रांड के कुछ मॉडल्स में दो तरफा बातचीत के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया होता है। तो चलिए नजर डालते हैं इन सीसीटीवी कैमरा के फीचर्स, खासियत और कमीयों पर-
वहीं सीसीटीवी कैमरा के अलावा हेडफोन, स्पीकर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच समेत अन्य उपकरण की जानकारी के लिए आप गैजेट गली पर भी क्लिक कर सकते हैं।