क्या आप अपने घर की सुरक्षा को लेकर परेशान रहते हैं और अक्सर रात में उठकर घर के आसपास वाली जगहों पर नजर डालते रहते हैं? तो ऐसा करने की बजाय आपको अपने घर में एक ऐसा सीसीटीवी कैमरा लगवा लेना चाहिए, जो नाइट विजन के साथ आता हो। इसे लगवाने के बाद आप आराम से सो पाएंगे और आपको बार-बार उठ कर निगरानी करने की जरूरत नहीं होगी। आजकल मार्केट में काफी सारे ऐसे कैमरे मिलने लगे हैं जिनमें नाइट विजन की सुविधा भी होती है। यानी ये सिर्फ दिन के उजाले में ही नहीं बल्कि रात के घने अंधेरे में भी घर चौकसी करते हैं और हर तरह की गतिविधी पर पैनी नजर रखते हैं। यहां पर 5 सीसीटीवी कैमरे की सूची दी जा रही है। ये सभी कैमरा अमेजन पर किफायती दाम में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप घर के मुख्य दरवाजे, गैलरी या गार्डन में लगा सकते हैं। इसके अलावा दुकान, ऑफिस, पार्किंग एरिया या फैक्ट्री में लगाने के लिए ये कैमरे सही हो सकते हैं। सीसीटीवी कैमरा के अलावा हेडफोन, स्पीकर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच समेत अन्य उपकरण की जानकारी के लिए आप गैजेट गली पर भी क्लिक कर सकते हैं।
नाइट विजन के साथ आने वाले सुरक्षा कैमरा की खासियत
कम रोशनी में भी रिकॉर्डिंग |
नाइट विजन के साथ आने वाले कैमरे 0 विजिबिलिटी यानी घने अंधेरे में में भी साफ फुटेज दिखाते हैं और रिकॉर्ड करते हैं। |
इन्फ्रारेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल |
ये IR एलईडी लाइट यानी इन्फ्रारेड टेक्नोलॉजी की मदद से ब्लैक एंड व्हाइट मोड में दृश्य को दिखाते हैं। |
कलर विजन |
आजकल कलर नाइट विजन वाले कैमरे भी मिलने लगे हैं, जो कम रोशनी में भी रंगीन फुटेज देते हैं। |
दूरी |
ज्यादातर नाइट विजन कैमरे में सामान्य तौर पर 10-30 मीटर की दूरी तक साफ दिखाते हैं। हालांकि कुछ एडवांस कैमरे 30-60 मीटर या उससे भी अधिक दूरी तक स्पष्ट दृश्य प्रदान कर सकते हैं। |
कीमत |
नाइट विजन कैमरे की कीमत भी सामान्य सिक्योरिटी कैमरे जितनी ही होती है। ( लगभग ₹900 से ₹3000 या इससे अधिक) |
तो चलिए नजर डालते हैं नाइट विजन के साथ आने वाले सुरक्षा कैमरों पर-