कोडक कैमरा के लिए एक जाना-माना ब्रांड है। इस ब्रांड के कैमरा खासतौर पर अपने किफायती दाम और फोटो क्वालिटी के लिए लोगों के बीच मशहूर हैं। इस ब्रांड के कैमरा खासतौर पर शुरुआती फोटोग्राफर्स, छात्रों या फिर यात्रा प्रेमियों के लिए अच्छे विकल्प होते हैं। छोटे और स्टाइलिश होने की वजह से इस ब्रांड के कैमरे आसानी से बैग या पॉकेट में रखे जा सकते हैं। अगर आप भी अपने लिए किफायती दाम में अच्छा सा कैमरा लेने की सोच रहे हैं तो Kodak ब्रांड आपके लिए अच्छी पसंद हो सकता है। यहां कोडक कैमरा के 5 शानदार विकल्प दिए जा रहे हैं, जो फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही इनमें उच्च गुणवत्ता के साथ फोटो भी खींची जा सकती है। इनका जूमिंग पावर भी बढ़िया है, जिससे दूर की वस्तुओं को भी बेहतर स्पष्टता के साथ कैप्चर किया जा सकता है। वहीं इनके वाइड एंगल लेंस से ग्रुप फोटो और नेचर शॉट्स अच्छे आते हैं। चलिए जानते हैं कोडक ब्रांड इन मशहूर कैमरा के बारे में बारे विस्तार से-
कैमरे के अलावा आपको उपकरण से जुड़ी अन्य जानकारी देखनी है, तो आप गैजेट गली पर भी जा सकते हैं। इससे पहले चलिए नजर डालते हैं सोनी के 5 बेहतरीन कैमरा पर-