आजकलर गोप्रो ब्रांड के कैमरा की मांग काफी बढ़ गई है। इसका खास कारण यह है कि इस ब्रांड के कैमरा काफी हल्के होते हैं, जो खासतौर पर ट्रैवलिंग के लिहाज से बनाए जाते हैं और ये पानी प्रतिरोधी भी होते हैं। यानी इनकी मदद से आप पानी की गहराई में या फिर बारिश में भीग कर भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये कैमार उन लोगों के लिए ज्यादा सही होते हैं, जो दौड़ते-भागते भी अपनी हर गतिविधि को कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहते हैं। Gopro ब्रांड के कैमरा काफी छोटे होते हैं। इन्हें आप साइकिल या फिर बाइक चलाते समय हेलमेट में भी फिट कर सकते हैं। ये कैमरा चलते फिरते या भागते समय भी वीडियो या फोटो को धुंधला किए बिना स्पष्ट रूप से कैप्चर करते हैं। टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही इनमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज करके आप यात्रा के दौरान अपने साथ आराम से लेकर जा सकते हैं। यहां पर 5 मशहूर गोप्रो कैमरा की जानकारी दी जा रही है और ये सभी कैमरा अमेजन पर उपलब्ध हैं। चलिए नजर डालते हैं इन मशहूर कैमरा पर-
कैमरा के अलावा साउंडबार, होम थिएटर, लैपटॉप, टीवी, कैमरा समेत किसी भी उपकरण के बारे में जानकारी के लिए गैजेट गली की मदद ले सकते हैं।