वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आने वाले पावरफुल बेस स्पीकर घर में होने वाली छोटी-मोटी पार्टियों से लेकर ट्रैवल का मजा बढ़ाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में अगर आप बजट फ्रेंडली स्पीकर की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले कुछ अच्छे स्पीकर की जानकारी दे रहे हैं, जो कम बजट में आ सकते हैं। ये स्पीकर पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट साइज में देखने को मिलेंगे, जिन्हें कैरी करना बेहद आसान हो जाता है।
ये स्पीकर सिंगल चार्ज में अच्छी बैटरी लाइफ देते हैं, जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट बीच में नहीं रुकता। ये स्पीकर इन-बिल्ट माइक, RCB लाइट्स कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस हैं। इन Bluetooth Speaker में कॉलिंग भी आसानी से की जा सकती है। इन Speakers की मल्टीपल कनेक्टिविटी की वजह से इन्हें Smartphone, टैबलेट, Laptop या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि ये कीमत लेख लिखते समय इतनी थी, आने वाले टाइम में इन ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत में परिवर्तन को लेकर हमारी ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं है। इसलिए इनका चुनाव करने से पहले हमारे यूजर्स Amazon पर इनके प्राइस जरूर चेक कर लें।
कितने तरह के स्पीकर होते हैं?
स्पीकर कई तरह के होते हैं, जिनमें सबवूफर्स, Soundbar, इन-वॉल स्पीकर, लाउडस्पीकर और सीलिंग स्पीकर शामिल हैं। Subwoofers और साउंडबार के बारे में कुछ जानकारी नीचे दी गई है।
- सबवूफर्स: जो लो फ्रीक्वेंसी Audio प्रदान करता है उसे सबवूफर कहते हैं। इसका काम बेस बनाना होता है। इनका इस्तेमाल ज़्यादातर होम थिएटर सिस्टम और ऑडियो सेटअप के लिए किया जाता है। इन्हें कमरे में कहीं भी रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, ये कई डिजाइन में आते हैं।
- साउंडबार: इसको शानदार ऑडियो देने के लिए स्पीकर, एम्पलीफायर और सिग्नल प्रोसेसिंग सर्किट जैसे डिवाइस से कनेक्ट किया जाता है, जो लंबी दूरी पर भी साउंड का शानदार अनुभव दे सकता है।