टीवी देखने के शौकीन हैं तो घर पर थिएटर जैसा अनुभव पाने की इच्छा भी जरूर रखते होंगे। घर पर सिनेमा जैसी बड़ी स्क्रीन के लिए स्पेस है, तो 65 इंच का स्मार्ट टीवी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आजकल बड़ी स्क्रीन, हाई क्वालिटी डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स के साथ माृर्केट में 65 इंच टीवी के कई विकल्प मौजूद हैं, जो सिर्फ एक एंटरटेनमेंट डिवाइस नहीं, बल्कि आपके लिविंग रूम को स्टाइलिश भी बना सकते हैं। 65 इंच की बड़ी स्क्रीन पर जब आप कोई मूवी या वेब सीरीज देखते हैं तो हर सीन और भी ज्यादा रियलिस्टिक लगता है।
वहीं, 4K रिजॉल्यूशन, क्यूएलईडी, LED डिस्प्ले जैसी टेक्नोलॉजी से लैस ये टीवी शानदार पिक्चर क्वालिटी देते हैं, जिससे हर डिटेल क्रिस्टल क्लियर दिखती है। यही नहीं, कुछ मॉडल्स में तो HDR सपोर्ट की वजह से कलर्स और कॉन्ट्रास्ट भी जबरदस्त मिलते हैं। 65 इंच स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड, गूगल टीवी, टाइजन, WebOS जैसे कई अलग-अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जिससे आप OTT ऐप्स जैसे Netflix, प्राइम वीडियो हॉटस्टार आदि आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यहां आपको कुछ अच्छे 65 इंच स्मार्ट टीवी के मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे। मगर ध्यान रहे ये Best 65 inch TV की कोई आधिकारिक सूचि नहीं है। अगर आपको इनके अलावा कोई अन्य ब्रांड या मॉडल पसंद आता है, तो हम अपने पाठकों से पूर्ण रूप से सहमति रखते हैं।
65 इंच का टीवी किन लोगों के लिए फायदेमंद है?
- सिनेमा लवर्स- जो लोग घर पर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस चाहते हैं, उनके लिए 65 इंच टीवी एक अच्छी चॉइस हो सकती है। इसकी बड़ी स्क्रीन और 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से पिक्चर क्वालिटी शानदार मिलती है, जिससे मूवीज और वेब सीरीज देखने का मजा दोगुना हो जाता है।
- बड़े लिविंग रूम के लिए- अगर आपके घर में बड़ा लिविंग रूम या स्पेशियस हॉल है, तो 65 इंच का टीवी वहां फिट बैठ सकता है। बड़ी स्क्रीन से दूर बैठकर भी क्लियर और डिटेल्ड व्यू मिलता है, जिससे पूरे परिवार के साथ मूवी देखने या स्पोर्ट्स एंजॉय करने का अलग ही मजा आता है।
- गेमर्स- अगर आप PS5, Xbox या हाई-एंड PC गेमिंग का शौक रखते हैं, तो आपके लिए भी 65 inch Smart TV एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है। दरअसल, ज्यादातर मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट, VRR और HDMI 2.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे आपको स्मूथ और लैग-फ्री गेमिंग का एक्सपीरियंस मिल सकता है।