मनोरंजन का सबसे बड़ा सोर्स माने जाने वाले टीवी में चलिए देखते हैं कि 55 इंच स्क्रीन साइज के कौन-से मॉडल्स भारत में मशहूर हैं और संग में 2025 की बेस्ट की लिस्ट में अपनी जगह भी बनाई है। इस सूची में आपको Sony, सैमसंग, एलजी, तोशिबा और शियोमी जैसी ब्रांड्स के विकल्प देखने को मिल जाएंगे हालांकि ये कोई ऑफिशियल लिस्ट नहीं है बल्कि अमेजन पर ग्राहकों के रिव्यू और रेटिंग के आधार पर उठाए गए हैं। वैसे 55 Inch TV के ये विकल्प इसलिए भी पसंद किए जाते हैं क्योंकि ये मॉडल्स मीडियम साइज में आते हैं और यूजर्स को घर बैठें थिएटर जैसी पिक्चर एवं साउंड क्वालिटी देने का काम करते हैं। वॉइस कमांड के तहत इनके फंक्शन को नियंत्रित करने में आसानी होती है। साथ ही अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे की टाइजेन, WebOS, और गूगल पर काम करने वाले इन स्मार्ट टीवी में आधुनिक तकनीक का लाभ भी लिया जा सकता है। इन मॉडल्स के साथ अब स्क्रीन शेयरिंग से लेकर गेमिंग तक की जा सकती है। ये विकल्प आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ मिलते हैं। पिक्चर को बेहतर करने के लिए इनमें 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन, एलईडी और QLED डिस्प्ले तक देखने को मिल जाती है। नीचे आप इन मॉडल्स को देख सकते हैं साथ ही इनकी स्पेसिफिकेशन्स, खूबियों और कमी के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए गैजेट गली पर जा सकते हैं।