स्पीकर! घर में छोटी-मोटी पार्टी हो या ऑफिस में या फिर शादी-पार्टी का फंक्शन, धूम मचाने के लिए अच्छे स्पीकर का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि ब्लूटूथ स्पीकर किस तरह काम आ सकते हैं, तो आपको ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में ये जानकारी मिल रही है। स्पीकर कई तरह के होते हैं, जिन्हें अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से चुना जाता है। स्पीकर का काम आवाज को बढ़ाना होता है, जिससे आवाज दूर तक सुनी जा सकती है। ब्लूटूथ स्पीकर की एक खास बात यह है कि इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाकर फोन, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पीकर कितने प्रकार के होते हैं?
स्पीकर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, जिसमें ब्लूटूथ स्पीकर, वायर्ड स्पीकर और स्मार्ट स्पीकर शामिल है। इनके अलावा, स्पीकर के प्रकार और आकार भी अलग-अलग होते हैं, जैसे कि पोर्टेबल स्पीकर, होम थिएटर स्पीकर, कार स्पीकर आदि शामिल है।
- ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker): ये वायरलेस होते हैं और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य डिवाइस से कनेक्ट होकर अपना साउंड देने का काम करते हैं।
- वायर्ड स्पीकर (Wired Speaker): ये स्पीकर ऑडियो केबल के माध्यम से ऑडियो डिवाइस से जुड़ते हैं।
- स्मार्ट स्पीकर (Smart Speaker): ये स्पीकर वॉयस असिस्टेंट के साथ आते हैं, जैसे कि Google Assistant या अमेजन Alexa आदि।