फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन की सिंपल हैंडलूम साड़ी में है कुछ खास बात, बजट पेश करते समय साल दर साल ऐसे बदले उनके लुक

Nirmala Sitharaman Handloom Saree: निर्मला सीतारमण लगातार छठे बार संसद में बजट पेश करने जा रही हैं। हर साल उनके साड़ी का लुक कुछ अलग ही रहता है। आप चाहें तो इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

saree collection inspired by nirmala sitharaman

Nirmala Sitharaman Saree Collection: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इसबार छठा बजट होगा, जिसे वो संसद में 1 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे पेश करेंगी। पहली बार उन्होंने देश का बजट साल 2019 में पेश किया था। तब से लेकर आज तक हर बार बजट के दिन सीतारमन की साड़ियों का कलेक्शन कुछ नया और एलिगेंट होता है। सिल्क साड़ी से लेकर हैंडलूम तक उनकी साड़ियां काफी यूनिक नजर आती हैं। ऐसे में, वित्त मंत्री सीतारमन की साड़ी को लेकर महिलाओं में भी जानने की इच्छा होती है कि आखिर ये कौन सी साड़ी वियर करती है। तो चलिए जानते हैं कि बजट के दौरान निर्मला सीतारमन ने किस-किस तरह की साड़ी कैरी की है। इनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी बाजारों से इन्हें खरीद सकती हैं।

ट्रेडिशनल टेंपल बॉर्डर वाली रेड साड़ी

nirmala sitharaman silk collection

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने साल 2023-24 का बजट पेश करते वक्त ट्रेडिशनल लाल रंग की साड़ी पहनी थी। टेंपल बॉर्डर वाली ये साड़ी दिखने में बेहद सुंदर और एलिगेंट थी। गोल्डन बॉर्डर होने के अलावा किनारों पर काला रंग इस रेड साड़ी की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था। अगर आप भी किसी इवेंट में इस तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से इसे खरीद सकती हैं।

रेड एंड व्हाइट सिल्क पोचांपल्ली साड़ी

Nirmala sitharaman handloom saree during budget

संसद में साल 2022-23 की बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेड एंड व्हाइट सिल्क पोचांपल्ली साड़ी पहनी थी। इस साड़ी का निचला हिस्सा लाल और ऊपर का सफेद था, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था। साड़ी के रेड वाले एरिया में उजले और पीले कलर के छोटे-छोटे प्रिंट बने थे। आप चाहें तो फाइनेंस मिनिस्टर की इस साड़ी लुक को कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी की सेम पीस आपको मार्केट में 3000 तक के प्राइस में मिल सकते हैं।(कैटरीना कैफ से लें साड़ी आइडियाज)

येलो-गोल्ड सिल्क साड़ी

nirmala sitharaman silk saree look

निर्मला सीतारमन हर साल नए अंदाज में नजर आती हैं। साल 2021-22 की यूनियन बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने येलो-गोल्ड सिल्क साड़ी को वियर किया था। साड़ी के कोरों पर पतली ग्रीन कलर की लाइनिंग भी थी, जो साड़ी को हाइलाइट करने के साथ-साथ इसे आकर्षक लुक भी दे रही थी। आप अगर निर्मला सितारमन की इस साड़ी लुक को कैरी करना चाहती हैं, तो इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकती हैं। इस साड़ी की कॉपी आपको 3000 से लेकर 5000 तक के बजट में मिल जाएगी।(वेडिंग रिसेप्शन लुक के लिए परफेक्ट रहेंगी नेट की ये साड़ियां, देखें लेटेस्ट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें: खुद कस्टमाइज करवा रही हैं साड़ी तो दिल्ली की इस मार्केट से खरीदें सस्ता और बेस्ट मटेरियल

पिंक गोल्ड बॉर्डर मंगलगिरि साड़ी

निर्मला सीतारमन ने फाइनेंस मिनिस्टर बनने के बाद पहली बार साल 2019 में बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने बेहद सिंपल पिंक मंगलगिरि साड़ी वियर किए नजर आई थीं। इसमें गोल्डेन की बॉर्डर लगी थी, जो साड़ी को यूनिक लुक दे रही थी। अगर आप भी ऐसे ट्रेडिशनल साड़ी की शौकीन हैं, तो इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस टाइप की मंगलगिरि साड़ी आपको 2000-3000 तक के बजट में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Indo Western Looks: दिखना चाहती हैं एलिगेंट और मॉडर्न? शमिता शेट्टी के इन इंडो-वेस्टर्न लुक्स पर डाले एक नजर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit: Twitter, Jagran, Wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP